हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया पर एनाउसमेंट ट्रेलर फिल्म “गांधारी” रिलीज किया गया है। तपसी पन्नू और निर्माता लेखिका कनिका ढिल्लो का फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद बॉक्स ऑफिस पर एक नई फिल्म लाने जा रही है।
एनाउसमेंट ट्रेलर में तपसी पन्नू के बैकग्राउड आवाज में कहते है “मां की दुआ हमेशा साथ चलती है लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है” इसके साथ जबरदस्त सिनेमैटिक बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ नेटफ्लिक्स इंडिया टाइटल के साथ खत्म होती है।
आने वाले फिल्म गांधारी के निर्माता निर्देशक और स्टोरी कनिका ढिल्लो ने ही लिखा है डायरेक्ट किया है व निर्माण किया है।..
फिर आई हसीन दिलरुबा 2024 कनिका ढिल्लो द्वारा लिखित फिल्म तपसी पन्नू की भूमिका जबरदस्त रही। लोगो ने खूब पसंद किया, इस पसंदीता फिल्म मां और बेटी की प्यार पर आधारित होने वाली है।
इन्हें भी पढ़े:
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज “शाहिद कपूर”के साथ आने वाले बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने की घोषणा किया है।
मेकर्स ने किया “हाउसफुल 5” के फीमेल किरदार की घोषणा, जानिए कौन है।
जापान में सुनामी लाने जा रही है “जवान” आधिकारिक घोषणा हो चुकी है।