एज शोपिग प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले फिल्म “सासुजी बधाई हो” का ट्रेलर एंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल रिलीज किया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर देव पाण्डेय, निर्माता विनय सिंह और अनंत सिंघल है।
सासुजी बधाई हो बड़ा ही रोचक कहानी पर आधारित फिल्म होने वाले है, ट्रेलर में 3 बहु के सासू मां बारी खुशहाली से जिंदगी गुजरती है, इसी बीच बहुओं ने सास ससुर के सालगिरह आयोजन करती है। इसी सालगिरह में सास ससुर दोनो करीब आते है और सास मां बन जाती है, जिससे बहु और बेटे की काफी बदनामी होती है। बहुओं ने कई सासू मां के आने वाले बच्चे को मरने के लिए कई हथकंडे अपनाते है पर सफल नही हो पाते। इन्ही सब गजब के ड्रामे देखने को मिलेंगे कभी हसाएगी तो कभी रुलाएगा।..
फिल्म में स्टारकास्ट की बात करे तो रिचा दीक्षित, रीना रानी, संजय पाण्डेय, देव सिंह, मोहसिन खान, स्वेता वर्मा, रंभा साहनी, राघवेद्र पाण्डेय, जे नीलम अन्य महत्वपूर्ण कलाकार है।
कहानी के रचयिता मनोज कुशवाह, संगीत सजन मिश्र ने दिया है, गीत प्यारे लाल यादव और सभा वर्मा, छायाअंकन आर आर प्रिंस ,संकलन गुर्जत सिंह, एक्शन दिनेश यादव, नृत्य रिंकी गुप्ता शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
Bhojpuri Gana: जवानी तेरी जहर है हुआ आउट, जबरदस्त भोजपुरी गाने झूमने के लिए मजबूर कर देगा।
भोजपुरी गाना “माहौल बदल दे” हुआ आउट,खेसारी लाल और सपना चौहान हिला डाला
“बिटिया दामाद” का ट्रेलर हुआ आउट दहेज के लिए ससुराल वालो ने चलाया दिमाग।