बालाजी मोशन पिक्चर्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर द बकिंघम मर्डर्स का ट्रेलर रिलीज किया गया। डायरेक्टर हसल मेहता और प्रड्यूसर शोभा कपूर, एकता आर कपूर व करीना कपूर है।
यह फिल्म रहस्यमयी और रोमांचक होने वाली है जिसमे एक महिला जासूस की कहानी दिखाई जा रही है,जो ब्रेटन में हो रही हत्या का गुत्थी सुलझाने की कोशिश करती है। यह फिल्म गंभीर और संवेदनशील के साथ एक महिला के संघर्ष को उजाकर करती है। कहा मुख्य किरदार निजी जंदगी और प्रोफेशनल लाइफ के चुनोतिओ के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश करती है।..
इसके अलावा फिल्म के मुख्य किरदार में करीना कपूर खान, रणवीर बरार, ऐश टंडन, असद राजा,प्रभलीन संधू, संजीव मेहरा, अडवो अकोटो, जैन हुसैन शामिल है।
इस बेहतरीन कहानी के रचयिता असीम अरोरा, स्क्रीनप्ले असीम अरोरा, कश्यप कपूर, राघव राज कक्केर,डायलॉग्स कश्यप कपूर और राघव राज कक्केर ने दिया है। फिल्म सिनेमा घर में रिलीज की बात करे तो 13 सितंबर 2024 को होगी।
इन्हे भी पढ़े:
“मनवत मर्डर्स” अनसुलझी गुत्थी रमाकांत कुलकर्णी सुलझाने में लगे।
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का फर्स्ट लुक हुआ जारी।
“द लेडी किलर” बॉलीवुड फिल्मों में एक हादसा जैसा साबित हुआ ये फिल्म