“The Perfect Couple” ईशान खट्टर बॉलीवुड में जलवे बिखेरने के बाद की हॉलीवुड की डेब्यू

BB Fitoor Rar

The Perfect Couple: ईशान के डेब्यू हॉलीवुड सीरीज द परफेक्ट कपल का ट्रेलर जारी हो चुका है। इस सीरीज में बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर संग हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन दिख रहा है।

इस जबरदस्त बेहतरीन सीरीज में मुख्य किरदार में निकोल किडमैन, 2 मिनट से अधिक समय के ट्रेलर में विनबरी परिवार की कहानी पर आधारित है जो तब एक अजीब मोड़ पर चला जाता है जब लास का सामना होता है, इसी वजह से कहानी का मुख्य भाग पुलिस करवाई और जॉच में बिट जाने की उम्मीद है।

The Perfect Couple: आपके जानकारी के लिए बता दे की द परफेक्ट कपल एलिन हिल्डब्रांड की कहानी 2018 में प्रकाशित पुस्तक पर आधारित है, इसमें लेखक भावनात्मक और रोजमर्रा के जीवन संघर्ष को  बखूबी बताया है।

Susanne Bier के डायरेक्शन में बनी  इस सीरीज के स्टारकास्ट  Nicole Kidman, liev schreiber, Meghann Fahy, Eve Hewson  anyar महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

इन्हे भी पढ़े:

“स्माइल 2” का ट्रेलर हुआ लॉन्च, कमजोर दिल वाले ऐसे स्माइल देख कर घबरा जा सकते है।

“Beetlejuice 2” कॉमेडी और डर का तड़का का जबरदस्त मेल है। जानिए कब होगी रिलीज और इनके स्टारकास्ट कौन होंगे।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now