सन पिक्चर्स के बैनर तले 2025 में आने वाले बहुप्रतीक्षित रजनीकांत अभिनीत फिल्म कूली का स्टारकास्ट मेकर्स द्वारा एक एक कैरेक्टर का को पेश करते जा रहे है।
पिछले कुछ दिनो में निर्माता फिल्म के मुख्य कलाकारों को पोस्ट के जरिए फैंस के सामने रख रहे है। 28 अगस्त को मलयालम अभिनेता सौबिन शाहीर को फिल्म में दयाल के रोल के लिए कास्ट करने जा रहे है।
इसके अगले दिन तेलगु सुपरस्टार नागार्जुन जो की एक अनुभवी और हिट फिल्मों के लिए जाने जाते है साइमन के किरदार में घोषित किया है।
वही 30 अगस्त को मुख्य महिला किरदार के लिए श्रुति हासन को प्रीति के किरदार में नाम घोषित किया है। इसके अगले दिन मेकर्स ने स्त्याराज को राजशेखर की भूमिका के लिए। कन्नड़ अभिनेता उपेंद्र जो अपने अन्य फिल्मों से फैंस का दिल जीत चुके है, जिसे मुख्य खलनायक के रोल में चुना गया है।
सभी कलाकार के लांच के बाद मेकर्स के द्वारा सुपरस्टार रजनीकांत को देवा के रूप में दिखाया गया है उनके हाथ में एक नंबर टैग है जिसमे 1421 लिखा हुआ है। जबरदस्त लुक में रजनीकांत नजर आ रहे।
इन्हे भी पढ़े:
“पुष्पा 2: द रुल” पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अब तक का सबसे बड़ा डील।
“गब्बर सिंह” फिर एक बार बॉक्स ऑफिस पर कमल कर दिया। पवन कल्याण के तो निकल पड़ी।
“कांगूवा” का पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग डील, सूर्या के फिल्मों के अब तक का सबसे बड़ा डील।