लोक हॉरर थ्रिलर मराठी “तुम्बाड” इस महीने सितंबर में एक बार फिर से मेकर्स के द्वारा पर्दे पर उतरने जा रही है। फिल्म के निर्देशक राही अनिल बर्वे इसे 13 सितंबर को रिलीज करने की योजना बनाया है। इससे पहले 30 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला था लेकिन किसी कारण बस ताल दिया गया।
हाल ही में मेकर्स ने पोस्टर निकला जिसमे नायक विनायक राव के रोल में सोहम शाह का किरदार निभाया है अपने छोटे बेटे पांडुरंग जिसे मोहमद समद का किरदार है। एक लालटेन के साथ दिखाया गया है,जिसमे अलौकिक तत्व का माहौल बना हुआ है।
इस फिल्म को पहली बार 2018 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को राही अनिल बर्वे ने निर्देश किया है और आनंद गांधी ने लिखा है।..
Doston
We are arriving !!
It’s time for #Tumbbad
Experience in cinemas again on 13th September, 2024!#AdeshPrasad @aanandlrai @BarveRahi #AnkitJain pic.twitter.com/EomTbG4Bhl
— Sohum Shah (@s0humshah) August 31, 2024
यह फिल्म महाराष्ट्र के एक छोटे से गाव के मिथक पर आधारित कहानी है, जिसमे लालच, भय और प्राचीन देवता के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के अभिनेता विनायक राव हस्टर देवता जिसे धन के देवता के रूप में जाना जाता है, खजाने को ढूंढने और देवता को मानने का प्रयास करता है। जिसमे अपनी सारी जिंदगी बर्बाद कर लेता है।
यह फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित हॉरर फिल्म लोगो को काफी पसंद आया इसलिए मेकर्स इसे दोबारा पर्दे पर उठारेगे।
इन्हे भी पढ़े:
“तमन्ना भाटिया” और “विजय वर्मा” की लव स्टोरी परवान चढ़ा,फैंस ने कहा अरे वाह!
“फ्लाइट अटेंडेंट” का ट्रेलर हुआ आउट, एक ऐसी लड़की की कहानी जालिम जवान जीने जा हक छिना।
“यूधरा” ट्रेलर आउट, इमोशन्स, ड्रामा और एड्रेनालिन रश का बेहतरीन मिश्रण है।