निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म रामायण भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है। इस एपिक सिनेमेटिक फिल्म में भगवान राम के किरदार में रणवीर कपूर, सीता के किरदार में साई पल्लवी को लिया गया है। रामायण के खलनायक रावण के किरदार में यश और राम भक्त हनुमान के रूप में सनी देओल को कास्ट किया गया है।
क्यो चर्चा में रहती है रामायण
हिंदू आस्था से जुड़ी रामायण को लेकर हर समय चर्चा गरम रहती है। इस महाकथा और कलाकारों और क्रू के कारण हर बीते दिन चर्चा बड़ी होती जा रही है। फैंस में काफी उत्सुकता है, आखिर इस एपिक फिल्म कैसा दिखेगा।
रामायण की लेकर रयूमर्स
फिल्म को लेकर आए दिन कहानी गढ़ी जा रही है रयूमर्स में चल रहा है मेकर्स फिल्म को 3 पार्ट में बनाने जा रहे है एक पार्ट में सीता हरण ,दूसरे पार्ट में राम जी का सेना लंका, और लास्ट पार्ट में राम और रावण की लड़ाई। लेकिन मेकर्स ने सिरे से खारिज कर दिया है। मेकर्स ने कहा है इसे दो पार्ट में खत्म कर दी जाएगी।
दोनो पार्ट की कहनी शूटिंग कर ली गई।
सूत्रों से पता चला है की दोनो पार्ट की शूटिंग एक साथ पूरी कर ली जाएगी। इस फिल्म के किए 350 दिन का शूटिंग शेड्यूल बनाया गया था अब पूरी हो चुकी है। जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़े नए नए किरदार जुड़ते जायेगे।
इन्हे भी पढ़े:
सबसे बड़े वॉर फिल्म “बॉर्डर 2” में नजर आयेंगे “वरन धवन” फैंस के बल्ले बल्ले।
“स्त्री 2” के बॉक्स आफिस डिजास्टर कलेक्शन से प्रड्यूसर ,डायरेक्टर के तोते उड़ गए।