साउथ के राइजिंग स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के रिलीज होने का दर्शक काफी इंतेजार कर रहे है और इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी है उनके 2021 में ब्लॉकबस्तर फिल्म पुष्पा: द राइस का सीक्वल होने वाला है।
आपको बताते चले की पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के। द्वारा निर्देशित फिल्म में रश्मीका मांधना राइजिंग स्टार अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में नजर आएगी। मेकर्स ने सिंगल पुष्पा के के टीजर लांच करके दर्शकों के बीच डिजास्टर ला दिया है। दर्शक के बीच काफी बेचैनी है कब पुष्पा सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा ।
रूमर्स के अनुसार माना जा रहा था की पुष्पा 2 इसी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाला था लेकिन किसी कारणवश इसे टालना पड़ा । इस फ्रेंचाइजी फिल्म के एडिटर एंटनी रुबिन काम छोड़ चुके है उसके जगह नवीन मूली ने काम संभाला है इसी वजह से फिल्म के रिलीज होने पर देर हो सकती है।..
फिल्म में अल्लू अर्जुन और रशमिका मांधना के साथ कुछ नए चेहरे फिल्म में देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है की फिल्म में मेकर्स फहद फासिल, जगदीश प्रसाद भंडारी, जगपति बाबू , प्रकाश राज अनसुय्या भारद्वाज करेगे।
इन्हे भी पढ़े:
थालापाठी विजय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी “GOAT” का ट्रेलर हुआ आउट।
कमजोर दिल वाले के लिए “कांगुवा” का ट्रेलर दिल दहला सकता है मार धार एक्शन से भरपूर फिल्म।