“पुष्पा: द रुल” बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर ला देगा, इस वजह से तली रिलीज डेट

BB Fitoor Rar
Pushpa:The Rule

साउथ के राइजिंग स्टार अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 के रिलीज होने का दर्शक काफी इंतेजार कर रहे है और इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी है उनके 2021 में ब्लॉकबस्तर फिल्म पुष्पा: द राइस का सीक्वल होने वाला है।

आपको बताते चले की पुष्पा के निर्देशक सुकुमार के। द्वारा निर्देशित फिल्म में रश्मीका मांधना राइजिंग स्टार अल्लू अर्जुन के साथ लीड रोल में नजर आएगी। मेकर्स ने सिंगल पुष्पा के के टीजर लांच करके दर्शकों के बीच डिजास्टर ला दिया है। दर्शक के बीच काफी बेचैनी है कब पुष्पा सिनेमा घरों में देखने को मिलेगा ।

रूमर्स के अनुसार माना जा रहा था की पुष्पा 2 इसी 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाला था लेकिन किसी कारणवश इसे टालना पड़ा । इस फ्रेंचाइजी फिल्म के एडिटर एंटनी रुबिन काम छोड़ चुके है उसके जगह नवीन मूली ने काम संभाला है इसी वजह से फिल्म के रिलीज होने पर देर हो सकती है।..

फिल्म में अल्लू अर्जुन और रशमिका मांधना के साथ कुछ नए चेहरे फिल्म में देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है की फिल्म में मेकर्स फहद फासिल, जगदीश प्रसाद भंडारी, जगपति बाबू , प्रकाश राज अनसुय्या भारद्वाज करेगे।

इन्हे भी पढ़े:

थालापाठी विजय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी “GOAT” का ट्रेलर हुआ आउट।

“महेश बाबू” की 2001 की सुपरहिट रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर फिल्म “मुरारी” को 9 अगस्त को अभिनेता के 49वें जन्मदिन पर फिर से रिलीज़ किया गया। बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेक्शन।

कमजोर दिल वाले के लिए “कांगुवा” का ट्रेलर दिल दहला सकता है मार धार एक्शन से भरपूर फिल्म।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now