वाल्ट डिज्नी स्टूडियो के ऑफिशियल चैनल पर Mufasa: The Lion King का ऑफिशियल ट्रेलर आउट हो चुका है। एक जंगल का राजा शेर कैसे अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद करता है।
Mufasa: The Lion King में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान और अब्राम खान ने बैकग्राउंड वाइस किया है। दर्शको को हाई वीएफएक्स वाली इस जंगल के राजा शेर को कहानी बहुत पसंद आ रही है। यूट्यूब पर इनके टीजर ट्रेंड कर रहा है। देखते ही देखते 7 मिलियन व्यूज क्रॉस करने में सफलता हासिल कर ली है।
फिल्म में मुसाफा के रोल को किंग खान शाहरुख ने आवाज दिया है,आर्यन खान शिंबा, अब्राम ने यंग मुसाफा के लिए आवाज दिया है, संजय मिश्रा ने पंबा के लिए और श्रेयस तलपडे ने टीमों का आवाज दिया है।..
गजब के कॉन्सेप्ट पर बनी फिल्म मुसाफा वाल्ट डिज्नी स्टूडियो के ऑफिशियल वयूट्यूब चैनल पर हिंदी भाषी लोगों के लिए तबाही लाने का काम किया है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतना ही प्यार मिलेगा जितना की ट्रेलर को। इसके रिलीज की बात करे तो वर्ल्ड वाइड 20 दिसंबर 2024 को दुनिया के कई भाषाओं में रिलीज की जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
लंबे वीकेंड पर रिलीज फिल्मों में किसने मारा बाजी और किसकी कमाई में सेंध लग गई।
अक्षय कुमार फिर बॉक्स आफिस पर “खेल खेल में” डिजास्टर लाने की तैयारी में है। जानिए कब होगी रिलीज