नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि 2898AD बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड को धाराशायी । फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त रहा कई अन्य जानी मानी मेगा ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड दिया।
प्रभास, अमिताभ बच्चन ,कमल हसन , दीपिका पादुकोण दिशा पाटनी जैसे दिग्गत अभिनेता और अभिनेत्री के फैन फॉलोइंग से पहले दिन से ही फिल्म को बूस्ट मिला। मेकर्स ने फिल्म को नेक्स्ट लेवल की ब्रांडिंग किया यही वजह है कि आज 41 दिन भी कल्कि 2898AD कलेक्शन जारी है।
फिल्म की टोटल 41 दिनो की कमाई की बात करे तो ₹640.63 कमाई किया । तेलगु से 285.29Cr, तमिल से 36 Cr, हिंदी से 289.36 Cr, कन्नड़ से 5.83Cr , मल्यामलम से 24.13Cr की कमाई की गई।
इन्हे भी पढ़े:
“VD 12” का फर्स्ट लुक हुआ जारी फैंस विजय देवराकुंडा लुक देखकर हुआ हैरान।
थंगलान के गाने “Murga Murgi” हिंदी वर्जन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फैंस ने खूब पसंद किया है।
“रश्मिका मांधना” ने ग्रीन कलर सारी में पोज देते नजर आई, फैंस घायल ।