“बॉर्डर 2″के मेकर्स ने टी सीरीज के साथ हाथ मिलाया। सनी देओल एक बार फिर लौटेंगे मेजर कुलदीप सिंह के अवतार में।

BB Fitoor Rar

फिल्म निर्माता जेपी दत्ता सुपर डुपर हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल पर टी सीरीज के ऑनर भूषण कुमार के साथ हाथ मिलाया है। इसी साल फिल्म के 27वी वर्षगांठ हुई इसी के अवसर पर फिल्म का आधिकारिक घोसाना किया गया।

मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर वर्ल्ड वाइड 64 करोड़ की कमाई किया था। एक बार फिल्म सनी देओल बॉर्डर2 में लीड रोल मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी दौहरने आ रहे है। बॉर्डर 2 को अनुराग सिंह के द्वारा निर्देशित किया जाएगा, और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा टी सीरीज और जेपी फिल्म के बैनर तले बनाया जाएगा।…

आपको बताते चले की सनी देओल का गदर का सीक्वल गदर 2 बॉलीवुड इंडस्ट्री में गदर मचाया था। तब से सनी देओल की ब्लॉकबस्टर सीक्वल पर काफी चर्चा हो रही। एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार मुख्य कलाकारों की लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम आया हैं। लेकिन मेकर्स एक इवेंट के दौरान इसी महीने के आखिरी दिनों में बड़े इवेंट में सभी किरदार और एक्टर का खुलासा करने वाले है।

बॉर्डर 2 की शूटिंग इसी साल के अंत से की जाने वाली है तथा इसे पर्दे पर गणतंत्र दिवस 2026 को को वर्ड वाइड उतरे जायेगे । फिल्म के स्टारकास्ट ऑफिशियल एलाउस के बाद बड़ी तेजी शूटिंग के सारे कम खत्म किए जाने की उम्मीद है।

इन्हे भी पढ़े:

“तपसी पन्नू” की क्राइम थ्रिलर फिल्म पिंक कमाई के साथ कई पुरुस्कार जीते जाइए।

“शगुन पन्नू” अपने बहन “तपशी पन्नू” से भी ज्यादा खूबसूरत है फैंस देख कर बोले अरे वाह !

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now