महा वार्ता मीडिया सॉल्यूशन के बैनर तले बन रहे फिल्म मां की ममता फिल्म बनाने का आगाज हो चुका है। फिल्म मां की ममता पर आधारित जबरदस्त फिल्म होने वाली है। मां के ममता को अच्छे से इस फिल्म के माध्यम से देखने की कोशिश में डायरेक्ट दिन रात कर चुके है।
फिल्म के निर्माता विनय सिंह वही डायरेक्टर की बात करे तो अनुभवी डायरेक्टर राज किशोर जी फिल्म को लेकर जबरदस्त लेबल का एनर्जी देखने को मिल रही है।
म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा, DOP विजया मंडल, फिल्म के राइटर पंकज यादव, और विवेक कुमार सम्मिलित रूप से लिखे है। स्टार कास्ट की बात करे तो अंशुमान सिंह, स्मृति सिन्हा और आयाज खान ,प्रेम दुबे शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
“घर परिवार” में मनोज टाइगर उलझे रहे। तीनों बहुओं ने कर दी संपत्ति बटवारे की मांग।
“एक करोड़ की बहु” फिल्म का शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। जानिए फिल्म के स्टारकास्ट।
सावन का “हर हर महादेव” के नसे में सारा भोजपुरी इंडस्ट्री झूमते ।