निरहुआ इंटरटेमेंट के बैनर तले बन रहे फिल्म घर परिवार जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म होने वाली है इसका ऑफिशियल ट्रेलर, इंटरटेन रंगीला के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते है स्टारकस्ट
घर परिवार ट्रेलर आउट
निरहुआ इंटरटेमेंट के बैनर तले फिल्म घर परिवार का ट्रेलर हुआ आउट, ट्रेलर एक रिटायर व्यक्ति को कहानी है जिसके 3 सुपुत्र रहते है। 2 पुत्र को शादी हो गया होता है कमाई के सारे पैसे अपने पिता को देते है , सबसे छोटे बेटे प्रवेश लाल यादव जिनकी शादी अभी नही हुई रहती है उनके शादी तक बाद असल ड्रामा शुरू होता है घर के संपति का बटवारा, कोर्ट कचहरी जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा फिल्म दिखाया जाने वाला है।..
फिल्म के स्टारकास्ट व महत्वपूर्ण कलाकार
- फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो प्रवेश लाल यादव लीड रोल में एक्ट्रेस नीलम गिरी,मनोज टाइगर ,प्रेम दुबे ऋतु पांडे, पुष्पेद्र राय, रंभा साहनी अन्य कलाकार
- बाल कलाकार: आयुषी मिश्रा, चाहत राज, आर्यन बाबू
- फिल्म के निर्माता प्रेवश लाल यादव , कहानी और संवाद के लेखक अरविंद तिवारी, पटकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी
- संगीत के बात करे तो प्रवेश लाल यादव ,गीत प्यारे लाल यादव और अरविंद तिवारी
- कोरियोग्राफर M के गुप्ता ने किया है संकलन व छायाअंकन क्रमश: प्रदीप यादव और सरफराज खान
इन्हे भी पढ़े:
“एक करोड़ की बहु” फिल्म का शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है। जानिए फिल्म के स्टारकास्ट
सावन का “हर हर महादेव” के नसे में सारा भोजपुरी इंडस्ट्री झूमते ।
Hum Sath Sath hai: भाई नियन ना केहू भाई भाई के बीच बिचारे नाते को फिर से जागा देने वाली गाने है।