Stree 2 trailer: स्त्री के अपार सफलता के बाद स्त्री 2 का ट्रेलर आउट हो गया है। जियोस्टूडियो के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर स्त्री 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया इसके सीक्वल को देखकर फैंस बहुत उत्साहित नजर आ रहे है। देखते ही देखते मिलियन व्यू क्रॉस कर गया है।
स्त्री 2 का फर्स्ट ट्रेलर हुआ आउट
Stree 2 trailer: अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री हॉरर ड्रामा कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसाया और समय समय में डरावनी चीजे देखकर डराया भी। श्रद्धा कपूर राजकुमार राव की केमेस्ट्री देखते ही बनी है वही पंकज त्रिपाठी अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जैसे दमदार कलाकार फिल्म में जान डाल दिया।
इसके सीक्वल में नया आयाम जोड़ा गया है,फिल्म में स्त्री के स्टारकास्ट श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी,अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी फिर से नजर आयेंगे इस कहानी को बेहतर और दर्शकों के इंटरटेनमेट के लिए डायरेक्टर कुछ नया चीजे सामिल किया है।..
स्त्री 2 के स्टारकास्ट व अन्य कलाकार
Stree 2 trailer: स्त्री 2 के स्टारकास्ट की बात करे तो लीड किरदार में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी ,अभिषेक बनर्जी अपारशक्ति खुराना जैसे रियलस्टिक एक्टिंग करने वाले कलाकार शामिल है। फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजन ,ज्योति देशपांडे । स्टोरी स्क्रीनप्ले व डायलॉग निरेन भट्ट द्वारा लिखा गया है। गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य तथा म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
राधिका मर्चेंट विदाई के टाइम लाखों की लहंगा पहनी। बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके सामने फीके पड़ गए।
जबरदस्त गहरी प्रेम पर आधारित फिल्म देवदास की पारो किरदार के लिए पहली पसंद नही थी ऐश्वर्या राय।