डार्लिंग कृष्णा अपना फिल्मी कैरियर 2010 से सहायक निर्देशक के रूप में काम शुरू किया था। उनके जीवन में काफी उतार चढ़ाव के बाद सफल निर्देशक के रूप में फिल्म लव मॉकटेल से शुरू हुई। लव मॉकटेल काफी सफल फिल्म साबित हुई उनके फिल्मी कैरियर की एक नई मोड साबित हुई। लव मॉकटेल फिल्मी लवर पर ऐसे परवान चढ़ा के इनके सीक्वल बनाने पड़े। आइए जानते है लव मॉकटेल जिसने डार्लिंग कृष्णा के जीवन में नया मोड़ साबित हुआ।
कन्नड़ फिल्म लव मॉकटेल
लव मॉकटेल (2020)फिल्म जबरदस्त कहानी पर आधारित है एक लड़की के जन बचाने के बाद आदि को अपने प्यार की कहानी याद आती है सच्चे प्यार के तलाश में दिल टूटने की आपबीती बताता है। IMDb रेटिंग लव मॉकटेल को 10 में से 8.2 की जबरदस्त रेटिंग दी गई। फिल्म के कलाकार की बात करे तो फिल्म में लीड रोल निभाने वाले डार्लिंग कृष्णा एक्टर ,डायरेक्टर दोनो के काम संभाले स्टारकास्ट में मिलाना नागराज, रचना इंदर, अमृथा लाइंगर,खुशी ,अभिलास अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल रहे है।
लव मॉकटेल 2 (2022)
लव मॉकटेल के दूसरे पार्ट में आदि (डार्लिंग कृष्णा) एक सामान्य जीवन जीने के साथ अपने खोए होए वाइफ की तलाश करता है। आदि के इस तलाश को पुख्ता करने के लिए एक लड़की उनके साथ देती है। फिल्म को IMDb रेटिंग 10 में से 7.4 दिया गया है एक जबरदस्त मूवी के साइन है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो रचेल डेविड , मिलाना नागराज, डार्लिंग कृष्णा ,रचना इंदर, अमृथा लाइंगर, सुष्मिता गौड़ा ,खुशी आचार शामिल है।
लव मॉकटेल 3 (2024)
लव मॉकटेल और लव मॉकटेल 2 दशकों को काफी पसंद आया इसके एक वफादार फैंस बन गए है । डार्लिंग कृष्णा के निर्देशन में बनी फिल्म अपार सफलता के बाद लव मॉकटेल 3 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। आदि के किरदार और मिलाना नागराज के किरदार को बहुत प्यार मिला। कयास लगाया जा रहा है लव मॉकटेल 3 2024 के आखिरी महीनो तक रिलीज होने की पूरी उम्मीद है।
इन्हे भी पढ़े:
थंगलान का ट्रेलर हुआ आउट, दिल दहला देने वाली ट्रेलर फैंस बोले जबरदस्त।