थंगलान का टीजर टाइम म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर हुआ आउट। दर्शको के रोंगटे खड़े करने वाले हिंदी भाषा के साथ 5 अन्य भाषा में रिलीज की जायेगी । चलिए जानते है ट्रेलर रिलीज के बाद कब तक देखने को मिल सकती है फिल्म.
थंगलान का ट्रेलर आउट
साउथ के जबरदस्त कहानी पर आधारित फिल्म थंगलान का ट्रेलर हिंदी के अलावा कई अन्य भाषा में रिलीज की गई है। साउथ हीरो चियान विक्रम के फिल्म थंगलान का बेशबरी से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच फिल्म ने मेकर्स ट्रेलर रिलीज कर दर्शको के होश उड़ा दिया है। गोल्ड मिनिग पर आधारित फिल्म थंगलान प्रभास के सालार और यश के KGF को पछाड़ने वाली फिल्मे दिख रही है।..
थंगलान को हिट बनाने वाले महत्वपूर्ण कलाकार
निर्माता K E Gnanavelraja और सुपर स्टार चियान विक्रम जबरदस्त कहानी पर आधारित फिल्म थंगलान कई हाई बजट फिल्मों के कहानी को टक्कर देने के लिए आ गया है। फिल्म के राइटर पा रंजीत, डायलॉग अझागिया पेरियावन, एक्शन स्टनर सेम, म्यूजिक G V प्रकाश कुमार ,लिरिक्स कु उमादेवी अरीवी और मोउनन यथरीगण सहित अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
नोरा इन दिनों काफी मेहनत कर रही तेलगु फिल्म मटका से करेगी एक बार फिर कमबैक नोरा फतेही।