सावन के महीने आने वाला है खेसारी लाल हिट बोलबम गाने रिलीज कर दिया देखते ही देखते वायरल हुआ।

Dikshant Rishi

कुछ दिन और बाकी है और बाकी है सावन आने मे लेकिन अभिनेता , गायक पहले से हि देशवासियों के अंदर भक्ति की भावना को और बढ़ाने के लिए बोलबम के गानों से उनके दिलों को बहला रहे है। इन्ही दिनों खेसारी का नया बोलबम गाना रिलीज़ हो चुका है। ता चलिए जानते है की वाह कौन सा गाना है?

खेसारी लाल का नया गाना मजनुआ के भारा से

यही वो गाना है जो युटुब पर काफी ट्रेंड कर रहा है वैसे भी खेसारी लाल ट्रेंडिंग सुपर स्टार है उनके गाने निकलते हि वायरल होने मे वक्त नाही लगता है। इस गाने को 11 जुलाई शुभ के 6 बजे रिलीज़ किया गया है और देखते – देखते इसमे लखों मे व्यूज आ चुके है। इस गाने को खेसारी लाल ने अकेले गाया है इसमे कोई फीमेल सिंगर नाही है। अभी तक इस गाने को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। इस गाने का भविष्य काफी उज्व्वल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

वीडियो सांग मेकर्स

इस गाने को Khesari Music World के बैनर तले बनाया गया है। इस गाने के लिरिक्स राइटर की यदि बात की जाय तो दर्द भरे गानों के बेताज बादशाह कृष्णा बेदर्दी है और वहीं म्यूजिक की बात करे तो आर्या शर्मा ने इसमे अपने म्यूजिक से लोगों के दिल जितने का काम किया है। इस गाने को मुंबई के KKR27 studio मे रिकॉर्ड किया गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

VYRL भोजपुरी प्रेजेंट टिकुलिया ए राजा  यूट्यूब पर 55 मिलियन व्यू क्रॉस गया है।

Enterr10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेहतर फिल्म भूत का ट्रेलर हुआ आउट।

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now