MDZ मूवी प्रेजेंट बैनर तले बने फिल्म भूत का ट्रेलर रीलीज हो गया है। फिल्म के डायरेक्टर और लेखक अवधेश मिश्रा है बेहद डरावना मूवी दर्शक के लिए पड़ोसा गया है। आए जानते है अन्य कलाकार के बारे में..
डरावना मूवी भूत ट्रेलर आउट
3 मिनट 23 सेकंड का ट्रेलर हवास उड़ानें वाली साबित हुई है। गांव के एक प्यारी सी लड़की नादान रहती है शहर से आए लोग उसके साथ बुरा करते है पेड़ से लटका देते है। इसी का बदला लेने के लिए उस लड़की का आत्म भटकता रहता है आखिर में कातिल से सम्बन्धित लोगो को शहर से उस स्थान पर बुलवा लेते है जहा उसकी मौत हुई है। इसके साथ काफी ड्रामा देखने को मिलेगा और फिल्म से डर भी लगेगा। जबरदस्त फिल्म बनाए गए है।
भूत के स्टारकास्ट व अन्य कलाकार
भोजपुरी फिल्म भूत के स्टारकास्ट की बात करे तो लीड रोल में विक्रांत सिंह राजपूत, ऋतु सिंह,श्रुति राव,राधा सिंग,अवधेश मिश्रा, अनीता रावत,महेश आचार्य, रोहित सिंग मटरू, के के गोस्वामी, बालेश्वर सिंह,हीरा यादव अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंग,समर आफताब,विनय सिंह,मोनिका सिंह प्रतीक सिंह संयुक्त रूप से शामिल है। फिल्म में कोरियोग्राफर महेश आचार्य ने दिया है, गीत साहिल सुल्तानपूरी, और शेखर मधुर ने दिया है संगीत अमन श्लोक अन्य कलाकार जबरदस्त योगदान दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
मेरी बेटी मेरा अभिमान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। टीआरपी क्वीन अंजना सिंह को।
पवन सिंह के फिल्म सूर्यवंशम का कौन सा गाना हुआ आउट?
Bhojpuri Song चूल्हा अलगे जरी सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है। जानिए गाने के हिट के कारण।