निरहुआ रिक्शावाला : फिल्मों में हीरो की एंट्री के लिए डायरेक्टर द्वारा खूब मेहनत की जाती है। हीरो के गॉगल्स, स्टाइलिश कपरे, मंहगा कर से उतरते हुए या गुंडों की दुलाई करते हुए तोड़ फोड़ मचाई जाती है तब कहा जाता है हीरो की एंट्री धमाके दर हुआ है । दर्शक तालिया बजाने लगते है। लेकिन एक ऐसी एक्टर की बात करने जा रहा हु की रिक्शा चालक के रूप में एंट्री से ही रातों रात जुबली स्टार बन गए फिल्म सुपर डुपर हिट हुआ । आइए जानते है कौन है वो स्टार
निरहुआ रिक्शावाला फिल्म की बजट
आपको बता दू दोस्तो की निरहुआ रिक्शावाला फिल्म 2008 में रिलीज हुआ। अस समय भोजपुरी फिल्मे लड़खड़ा रही थी दर्शकों को भोजपुरी फिल्मों से इंटरेस्ट हट रहा था । तभी नया लुक में नया स्टार भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा लोगो को निरहुआ रिक्शावाला फिल्म बहुत पसंद आने लगे सिनेमा घरों में महीनो तक फिल्म को चलाया गया सुपर डुपर हिट हो गया फिल्म । दिनकर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म महज 57 लाख में बन कर तैयार हो गया आपको बता दू की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया, अपने लागत से 15 गुना कमा के दिया । 57 लाख में बनी फिल्म 7.5 करोड़ तक कमाया इंडस्ट्री में निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव काफी नामी कलाकार बन गए ।
निरहुआ रिक्शावाला फिल्म सुपर हिट होने के बाद दिनेश लाल यादव का नाम पड़ गया निरहुआ।
फिल्म के जबरदस्त सफलता के बाद इस फिल्म के कई एक्टर इन्ही फिल्मों में निभाए गए किरदार के नाम से जाने लगे। दिनेश लाल यादव निरहुआ रिक्शावाला के किरदार निभाने के बाद लोग उन्हे असली नमो से नही बल्कि निरहुआ के नाम से जानने लगे । खूबसूरत एक्ट्रेस पाखी हेगड़े को इन फिल्मों के हिट होने पर काफी फिल्मे मिलने लगी। मनोज टाइगर फिल्म में बतासा चाचा के किरदार में थे आज भी लोग उन्हे बताशा चाचा के नाम से ही जानते है।
निरहुआ रिक्शावाला के अपार सफलता के बाद इसके सीक्वल निरहुआ रिक्शावाला बनी।
निरहुआ रिक्शावाला के अपार सफलता के बाद भोजपुरी के दर्शकों चाहते थे की सुपर हिट मूवी का सीक्वल बने काफी सोच विचार कर निर्माता द्वारा इसके सीक्वल को फिल्माया गया । इसके सीक्वल 2015 में रिलीज हुई थी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े की जगह अम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आई। फिल्म के उसी कहानी को आगे ले जाया गया। लोगो ने इसे भी बहुत प्यार दिया।
इन्हे भी पढ़े
अग्नि साक्षी का टीजर हुआ रिलीज । दर्शकों ने खुब सहारा।
बड़की बहु छोटकी बहु हाईएस्ट 33+ जीआरपी पर देखा जा रहा है। दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है फिल्म।
पढ़ेगा इंडिया तभी तो हुमच के दहेज लेगा इंडिया। दहेज प्रथा पर कटाक्ष भोजपुरी फिल्म रिद्धि सिद्धि।