आयाज खान के बर्थडे पर निरुआ कटा केक । दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है दोनो एक्टरों की जुगलबंदी

BB Fitoor Rar
भोजपुरी के खतरनाक खलनायक आयज़ खान

भोजपुरी एक्टर आयाज खान जुबली स्टार व सांसद निरहुआ ऊर्फ दिनेश लाल यादव के साथ के साथ बर्थडे पार्टी सेलेब्रिट करते नजर आए। निरहुआ जन्म दिन में मौके पर आयाज खान का चुटकी लेते नजर आए । भोजपुरी इंडस्ट्री के सभी सदस्य आयाज खान को जन्म दिन के बधाई देते रहे है साथ में आयाज के फैंस भी सोशल मीडिया पर शुभ कामनाएं देते रहे है। आइए जानें है आयाज खान से जुड़ी बाते ….

आयाज खान भोजपुरी के सफल खलनायक रहे है।

आयाज खान 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके है एक सफल खलनायक की भूमिका निभा चुके है । उनके कद काठी मिलकर उनको पहले फिल्म से ही खलनायक का रोल मिलने लगा लेकिन उन्होंने कभी किसी रोल को ठुकराया नही है । अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके आयाज आज भोजपुरी सिनेमा में एक अलग ही पहचान बना चुके है ।

आयाज के परिवार वाले नही चाहते थे की वो एक्टिंग में अपना करियर बनाए।

अयाज खान कई अपनें इंटरव्यू में अपने संघर्षों की बात कही है उन्होंने बताया है की उनके फैमिली वाले नही चाहते थे की आयाज फिल्मों की ओर अपना करियर बनाए । आयाज ने बताया की उनके फैमिली में अधिकतर लोग सरकारी नौकरी में रहे है उनके पिता और भाई पुलिस में थे । उनके परिवार चाहते थे की आयाज उनकी ही तरह सरकारी अफसर बने, यह तक की घर में टीवी देखने तक नही दिया जाता था । उनके घर में सरकती सर्विस को तहजी दी जाती थी और पढ़ाई के माहौल रहता था ।

इन्हे भी पढ़े

भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में क्या कहा अभिनेता संजय पाण्डे।

खेसारी लाल का आने वाली नया सांग भौजी लेंगे लेंगे सांग जो होने वाला है वायरल

बेहद खूबसूरत और स्टार अदाकारा स्मृति सिन्हा भोजपुरी पर्दे पर नजर आएगी संतोषी माता की किरदार में ।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now