अभी के दौर में एक महिला सिंगर काफी प्रसिद्धि बटोर रही है और उ सिंगर का नाम है शिल्पी राज जो लोगों के दिलों तक खुदको पहुँचती है अपने मीठे – तीखी आवाजों से लोगों के दिलों में अपना – आपको सजा रखा है। लाखों के दिलों मे अपने नाम का परचम लहरा चुकी है और करोड़ो के दिलों मे अपनी जगह बनाने के लिए धराधार वो अपनी गाने रिलीज़ कर रही है।
शिल्पी राज की आने वाली भोजपुरी गाना
इस साल शिल्पी राज सभी गानो का रकॉड तोड़ करने वाली है 2024 उनका भोजपुरी संगीत के लिए काफी वरदान साबित होने वाली है इस साल कै अनेकों गाने रिलीज़ होगी जो भोजपुरी के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए शेरनी के जैसे अपने आवाजों से लोगों का शिकार करने के लिए कब से घाट लगे बैठी है। शिल्पी राज भोजपुरी के सुनने वालों के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है और लोगो को पसंद करवाने के लिए एक मौका तक नही छोड़ती है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
1 जानि जा कलकतिया
यह गाना मशहूर गायिका शिल्पी राज और विशाल यादव राज ने गाया है यह गाना Cine Records Present के युटुब के ऑफिसियल चैनल पर 29 मार्च 2024 को सुबह के 6 बजकर 15 पर रिलीज़ किया गया। इस सांगके गीतकर आशुतोष तिवारी और संगीतकार विक्की वॉक्स है।
2 गाल के गोराई
यह भजोपुरी गाना विनय पाण्डेय सानू और शिल्पी राज ने अपने मीठे स्वर देने वाले है और गाने को के लिरिक्स राइटर इमरान भाई और संगीतकार गौरव रोशन है। यह गाना युटुब के ऑफिसियल चैनल Griraj Music Present पर 31 मार्च को रिलीज़ किया जाना है।
3 ढाकाधक चलत थ्रेसर बा
यह गाना शिल्पी राज और समर सिंह के द्वारा गया जानेवाला सांग होनेवाला है है। इस गाने गीतकार आलोक यादव और संगीतकार अभिराम् पंडित है । इस गाने के वीडो को युटुब के ऑफिसियल चैनल Samar Singh official Present पर रिलीज़ किया जायेगा।
4 मिर्चाई भोजपुरी गाना
यह गाना मिर्चाई से हि पता चलता है की गाना काफी तीखी होने वाली है मिर्ची के जैसे। इस गाने के सिंगर महिला गायिका शिल्पी राज और शौरभ रॉयल होने वाले है। इस वीडियो गाने को युटुब के ऑफिसियल चैनल UBT Music Myplatformq पर रिलीज़ किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़े
किस भोजपुरी गाना और मैथली मिक्स गाना जो मचा रखा है धमाल
धमाकेदार न्यू भोजपुरी गाना रिलीज होने वाली है जानिए आखिर कौन से गाने है ?