भोजपुरी के दर्शकों के लिए आने वाले बेहतरीन फिल्मों का 2024 में कतार लगी है । फिल्म महिला सशक्तिकरण से सम्बन्धित हो तो समाज के सभी लोगो के भावनाओं से जुड़े पारिवारिक फिल्म यादगार हो जाती है। इन फिल्मों को लंबे समय तक याद किया जाता है और बार बार देखा जाता है आए जानते है कौन कौन सी ऐसे फिल्म आने वाली है जो आपके दिल दिमाग पर असर छोर देगा ।
घर वाली एमबीबीएस
आपको बता दें कि यह फिल्म महिलाओं के उत्थान से सम्बन्धित है कठिन परिस्थिति में भी महिला परिश्रम करके आगे बढ़ने का प्रयास करती है । यह फिल्म अस्सी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनने वाले फिल्म घरवाली एमबीबीएस है पटकथा मनोज पांडे ,कला अजय तिवारी नृत्य सोन जी, संगीत हरावडे, कार्यकारी निर्माता अस्त भुज पाण्डे ।
घर वाली एमबीबीएस के स्टार कास्ट
मुख्य कलाकार गौरव झा, ब्यूटीफुल अदाकारा ऋतु सिंह ,प्रकाश जैश, अनूप अरोड़ा , रखी जायसवाल ,बबलू खान अजय सिंह अन्य महत्पूर्ण कलाकार शामिल है ।
मेरी सास पहले आप
निर्देशक मंजुल ठाकुर के निर्देशन में समाजिक भोजपुरी फ़िल्म मेरी सास पहले आप की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है । इस फिल्म को संदीप जी ने प्रोड्यूसर कर रहे है और इस फिल्म के कहानी के लेखक अरविंद तिवारी जी है।
मेरी सास पहले आप के स्टार कास्ट
आपको बता दू की इस फिल्म में मुख्य किरदार काजल रघुवाणी की है, इसके साथ लाडू मधेस्या, कंचन रामा सहनी , स्वीटी सिंह ,के के गोस्वामी ,पुष्पेंद्र ,गोपाल चौहान ,माधवी और संध्या अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े
नील कमल सिंह और शिल्पी राज का यह भोजपुरी गाना हो रहा है ट्रेंड
होली के शुभ अवसर पर आपको जरूर सुनने चाहिए ये 5 भोजपुरी सांग
खेसारी लाल यादव की आने वाली फिल्म डंस को लेकर उत्तर प्रदेश के चंदौली काफी चर्चा में है ।