भोजपुरी फिल्म के अभिनेता गोपाल राय की स्थिति काफी बिगरती जा रही है फोन करने पर नही उठाई किसी अभिनेता ने फोन

Dikshant Rishi
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुप्पोर्टिंग अभिनेता गोपाल रायभोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय की तबियत खराब। उन्हें 250 से ज्यादा फिल्मों मे काम करने का अनुभव

 

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में प्रमुख कलाकर का रोल निभाने वाले अभिनेता गोपाल राय जो अधिकतर पिता के रोल निभाते दिखाई देते है उनकी स्थिति काफी खराब होती जा रही है। उनके दाहिने पैर फुल चुका है यानी इडिमा की बीमारी है जिसकी वजह से उन्हे चलने – फिरने में काफी दिकत्तों का सामना करना परता है। उन्होंने करीब 10 पहले इसकी इलाज कराई थी फिर ऑपरेशन के बाद वो फिल्मों मे जुट गये।

भोजपुरी फिल्म अभिनेता गोपाल राय ने क्या कहा?

गोपाल राय ने कहा जब तक जान चलता है तब तक अपने – आप पर ही भरोसा रहता है जब हम ठीक थे तो काम करते थे। अब जो हमारी तबियत खराब है तो मुझे कोई पूछता भी नहि है सब अपने आप से मतलब रखते है। गोपाल राय के एक बेटा तीन पोते और तीन बेटियां है।

किसी अभिनेता ने नही उठाई फोन

जब गोपाल राय की ऐसी स्थिति में उनके जाने – पहचाने अभिनेताओं को फोन किया अभिनेताओं में मनोज तिवारी, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवी किशन किसी ने नही उठाई फोन। फोन उठाते भी तो किसी के मैनेजर किसी के सेक्रेटरी जिसके बाद बात नही हो पाई अभिनेताओं से।

इतने अभिनेताओं के साथ काम करने पर भी कोई अभिनेता उनसे उनका हाल तक नही पूछता। इससे पता चलता है भोजपुरी इंडस्ट्री कितने मतलबी अभिनेता – अभिनेत्रीयों से भरा परा है जिसका कोई वजूद नही है वो दूसरों की मदद क्यों करे।

उनका सिर्फ एक ही हीरो है वो है दिनेश लाल यादव जो उनके सुख – दुख मे हमेशा उनका साथ देते है। इन सभी अभिनेताओं के साथ 250 से ज्यादा फिल्में की है गोपाल राय ने।

इन्हें भी पढ़ें

भोजपुरी इंडस्ट्री का 2024 का सबसे बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है । जानिए आखिर क्या है ?

पॉवर स्टार पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय और गायिकी का लोहा मनवा के राजनीति में जोरदार कदम रख रख रहे है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के शाह रुख खान कौन है? क्या आपको पता है?

भोजपुरी फिल्म में आपको निरहुआ की फिल्में क्यों देखनी चाहिए?

भोजपुरी फिल्म पैसे की मशीन की तरह होली के शुभ अवसर पर रिलीज़ होने वाली है इन अभिनेताओं की फिल्म इस दिन धमाल मचाने वाली है

Share This Article
By Dikshant Rishi Writer, Author
Follow:
मेरा नाम Dipak Rishidev है जो की बिहार से बिलोंग करता हूँ मै लगभग 2 साल से ब्लॉगिंग कर रहा हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ें खबरें लोगों तक पहुँचाना काफी पसंद है मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री, बॉलीवुड, साउथ की फिल्मे - गाने और एक्टर और एक्ट्रेस काफी पसंद है। मै मल्टीपल केटेगरी में लिखने का अनुभव रखता हूँ। आपका मनोरजन ही हमारी प्राथमिकता है।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now