दशमी को बॉलीवुड फिल्मों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है

संजय पाण्डेय, आने वाली फिल्म दशमी में अपने अभिनय से दर्शकों को दिल जीतने की कोशिश किया है ।

BB Fitoor Rar
संजय पाण्डेय अपने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है

भोजपुरी के मशहूर अभिनेता कॉमेडियन, विलन का रोल से भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद हिंदी फिल्मों में दशमी को लेकर काफी उत्साहित है। दशमी फिल्म समाज में उत्पन्न बुराई पर अच्छाई की जीत को फिल्माया गया है ।

क्या है फिल्म दशमी का ट्रेलर

कब तक कानूनों की बेबसी में मासूमो की चीखे दबती रहेगी डायलॉग के साथ ,मार काट तथा रेप जैसे संवेदनशील मुद्दों से ट्रेलर स्टार्ट होती है।

आपको बाताते चले की फिल्म दशमी के इस ट्रेलर में अभिनेता संजय पाण्डेय एक राजनीति लिवास में खतरनाक विलन के वेश में नजर आते है ,फिल्म के ट्रेलर में एक्टर सोए समाज और अंधे कानून की आखें खोलने की बात करते है। फिल्म के ट्रेलर के आखरी में राम के द्वारा रावण दहन सीन लोगो के मन में बुराई पर अच्छाई के जीत का भाव छोड़ता हुआ नजर आता है।

 फिल्म दशमी के स्टार कास्ट

फिल्म में वरदान पुरी, गौरव सरीन, अंकित खेरा दलजीत कौर ,राजेश जैश , चारुल मलिक , खुशी हजारे ,मनोज सिंह टाइगर ,संजय पाण्डेय के साथ अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।

ट्रेलर के देखकर दर्शकों का रिएक्शन

आपको बताते चले की दर्शकों द्वारा फिल्म दशमी के ट्रेलर को बहुत प्यार दे रहे है। फिल्म के दशमी ऑफिशियल ट्रेलर जनवरी के पहला सप्ताह में फर्स्ट लुक रिलीज़ की गई थी अब तक 4 मिलियन से अधिक बार लोगो द्वारा देखा गया है ।  फिर दूसरी ट्रेलर नए लुक के साथ इसी सप्ताह के दो दिन पहले रिलीज की गई दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया जा रहा है।

इन्हे भी पढ़े

संजय पाण्डेय ने बताई bhojpuri Industry के आगे न बढ़ पाने की सच्चाई

भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी जानिए कौन कौन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रहा है ।

पवन सिंह शेर की तरह दहारेंगे उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘ जियो मेरी जान ‘ का मोशन पोस्टर रिलीज जिसे देख आपके उड़ जाएंगे होश

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now