भोजपुरिया पर्दे पर नजर आएगी सिवान की रिया

BB Fitoor Rar
सिवान की रहने वाली फिल्म जुगल मास्टर फिल्म में निरहुआ के छोटी बहन के रूप में शानदार भूमिका

सिवान देश के कई नामचीन क्षेत्रों में लोग दिए है लेकिन ग्लैमर वर्ल्ड में तादात कम है,जबकि कुछ एक वर्षो में इस क्षेत्र के कई लोग ग्लैमर क्षेत्र में अपना कदम रखे है । उन्हीं कड़ी में एक नाम रिया राजपूत का भी है ।

रिया मेकअप आर्टिस्ट से अभिनय का सफर

वैसे तो रिया एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर में फिल्म जगत में अपनी कदम रख चुकी है ।लेकिन आजकल अभिनय क्षेत्र में व्यस्त नजर आ रही है । हाल ही में वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जुगल मास्टर की शूटिंग कर रही है । उन्होंने बताया की यह उनकी चौथी फिल्म होने वाली है इससे पहले वह भोजपुरी के तीन फिल्मों में काम कर चुकी है ।

रिया के फैमिली बैकग्राउंड

रिया राजपूत सिवान के एक मध्यवर्गीय परिवार से संबंध रखती है उनके पिता सतेद्र राजपूत एक निजी कंपनी में काम करते है। रिया ने बताया कि परिवार के प्रोत्साहन के कारण उन्होंने अभिनय क्षेत्र को चुनी है ।

जुगलबंदी मास्टर में रिया को भूमिका

जुगलबंदी मास्टर में रिया राजपूत जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की छोटी बहन की भूमिका में नजर आए वाली है । उन्होंने निरहुआ और निर्देशक लालबाबू पंडित की तारीफ में कहा है,की उन्हे हर सीन में उन्हे गाइड किया है। जुगल मास्टर के बार जल्द ही एक बड़ी फिल्म का हिसाब बनने जा रही है इसका निकर उन्होंने स्पष्ट रूप में नही किया है ।

इन्हे भी पढ़े

जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की फिल्म निरहुआ हाजिर हो बेहद उत्साहित है

भोजपुरी में हिट के बाद हिट फिल्में देकर पावर स्टार पवन सिंह अब लोकसभा चुनाव में शिरकत करेंगे

भोजपुरी अदाकारा स्मृति सिन्हा की पहली मराठी फिल्म मुशाफिरा रिलीज

भोजपुरी ड्रामा ,कॉमेडी थ्रिलर से भरपूर हमार नाम बा कन्हैया का फैंस को इंतजार है

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now