रंग दे बसंती भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारी लाल के आने वाली फिल्म का ट्रैलर वायरल हो रहा है । रंग दे बसंती ट्रेलर यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल SRK MUSIC डालते ही भोजपुरी के दर्शकों द्वारा जबरदस्त पसंद किया जा रहा हैं।
आने वाली रंग दे बसंती फिल्म ट्रेलर
अंग अंग तरफरा के कर रहा है तंडावम बैकग्राउंड सॉन्ग के साथ भोजपुरी सुपर खेसारी लाल यादव भगवा वस्त्र धारण किए हुए , साधु के तरह सर पर भाबूती लगा कर एक जंजीर से लपटे बड़े वेल जोरदार गुंडे की पिटाई करते हुए देखते है । ट्रेलर में देवता को आरती देखते हुए एक सीन के बाद गुंडों के गोली से बचते हुए दोनो हाथ में भगवा ध्वज वाले डंडों से दमदार एक्शन के साथ गुंडों की पिटाई करते हुए नजर आते है। टीजर में Ak 47 से गुंडों पर प्रहार के साथ बड़े आकार के त्रिशूल से गुंडों का वध करते नजर आते है।
57 सेकंड के टीजर देखते ही देखते निकल जाती है ,टीजर में खेसारी लाल भरपूर एक्शन के साथ भगवा वस्त्र धारण किए हुए साधु के वेश में ऐसा दिख रहा है धर्म की रक्षा के लिए उन्होने यह रूप धारण किया हो।
रंग दे बसंती फिल्म के कास्टिंग एक्टर
इस फिल्म में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव, रति पांडे , डायना खान , अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान , मास्टर ऋषभ यादव,राज प्रेमी, मीर सर्वर , अमित तिवारी , सम्राट चतुर्वेदी ,प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद , रीना रानी, रिंकू भारती ,नेहा पाठक के साथ अन्य महत्वपूर्ण कलाकार है ।
रंग दे बसन्ती के टीजर पर दर्शकों का रिएक्शन
भोजपुरी के बड़े प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह के निर्देशन में भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव धमकेदार टीजर पर भोजपुरी के दर्शकों और खेसारी के फैन बहुत प्यार दे रहे है है। हाल ही में कुछ दिनों में टीजर 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया हैं। फैंस को अब इस फिल्म का रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है । लोगो का भोजपुरी सिनेमा से लगाव और हाल के दिनो मे खेसारी लाल के बढ़ते फैंस फिल्म को सुपर डुपर हिट होने का अंदेशा है ।
इन्हे भी पढ़े
सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह ने अपने चुलबुली अंदाज एस फैंस को किया दीवाना
Bhojpuri Industry में एक नये हीरो ‘ आकाश यादव ‘ की entry जो ऑडियंस को काफी एंटरटेन की थी
बेहतरीन अभिनय से “आशिकी” को हिट बनाया सुपर स्टार खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे
नथुनिया पे गोली मारे Neel kamal singh और Shilpi raj का gana सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
पवन सिंह की चापs धन हो सॉन्ग धमाल मचाया