इन दिनों भोजपुरी सिनेमा,सॉन्ग दुनियाभर में देखा और सुना जाता है पहले की अपेक्षा लोकप्रियता में काफी में काफी बड़ोतरी हुई है । भोजपुरी हाई म्यूजिक से लोग झूमने को मजबूर हो जाते है यही कारण है की पवन सिंह अन्य भोजपुरी कलाकार विश्व भर में नाम कमा रहे है । हर सप्ताह अनेकों भोजपुरी सॉन्ग रिलीज की जाती है सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है ।
तू हसके बोलेलू ए जान
राज भाई प्रेजेंट के बैनर तले तू हसके बोलेलू ए जान सोशल मीडिया पर तबाही मचा रखा है, 2023 में रिलीज हुई सॉन्ग रिकॉर्ड तोड भोजपुरी के दर्शकों द्वारा सुना और देखा जा रहा है। सिंगर अवनीश साई प्रकाश के लिरिक्स पर गजब का अंपने आवाज देकर हिट किए है । यही वजह है की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 63 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। राज भाई संग एक्ट्रेस खुशी राज जमकर ठुमके लगाए है दर्शकों को इनकी जोड़ी जबरदस्त लगती है।
डबल रोटी
सुपर स्टार खेसारी लाल यादव डबल रोटी गाने ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन निमन भोजपुरी पर रिलीज कर दिया है। खेसारी लाल के फैंस बहुत प्यार दे रहे है । आपके बता दे की सॉन्ग के खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने आवाज दिया है । सॉन्ग के निर्देशक विभांसु तिवारी इसके साथ ही गीतकार मनोज मतलबी ,संगीत अविनाश झा घुगरू आदि शामिल है।
दिलवा से खेल गइल
इस हिट सॉन्ग की अगली कड़ी में दिलवा से खेल गइल का नाम आता है। अरविंद अकेला उर्फ कल्लू गाने रिलीज के बाद काफी वायरल हो रही है । गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी म्यूजिक प्रियांशु सिंह अरविंद अकेला उर्फ कल्लू और प्रतिभा राज की जबरदस्त आवाज दिए है।
ओढनिया
इस दिनो फिल्म आसरा के सुपरहिट सॉन्ग भी सोशल मीडिया पर भोजपुरी के दर्शकों द्वारा काफी देखा जा रहा है। ओढनिया गाने सुपर स्टार और गायक रितेश पाण्डे ने आवाज दिया है लिरिक्स शुभम सीग्रीवाल,म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।
दहेज ना मिली
इश्तर भोजपुरी के बैनर तले स्वर विजय चौहान मशहूर प्ले बैक सिंगर शिल्पी राज के गाने दहेज ना मिली हाल ही में रिलीज होगी है । दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।
इन्हे भी पढ़े
निरहुआ की नई फिल्म फसल’ का नया सांग बलमु के हिपिया रिलीज
चिंटू पाण्डे संग सहर आफशा के गाने मगही मीठा पान इन दिनों सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है
नथुनिया पे गोली मारे Neel kamal singh और Shilpi raj का gana सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल