भोजपुरी के मशहूर अभिनेता कॉमेडियन, विलन का रोल से भोजपुरी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद हिंदी फिल्मों में दशमी को लेकर काफी उत्साहित है। दशमी फिल्म समाज में उत्पन्न बुराई पर अच्छाई की जीत को फिल्माया गया है ।
क्या है फिल्म दशमी का ट्रेलर
कब तक कानूनों की बेबसी में मासूमो की चीखे दबती रहेगी डायलॉग के साथ ,मार काट तथा रेप जैसे संवेदनशील मुद्दों से ट्रेलर स्टार्ट होती है।
आपको बाताते चले की फिल्म दशमी के इस ट्रेलर में अभिनेता संजय पाण्डेय एक राजनीति लिवास में खतरनाक विलन के वेश में नजर आते है ,फिल्म के ट्रेलर में एक्टर सोए समाज और अंधे कानून की आखें खोलने की बात करते है। फिल्म के ट्रेलर के आखरी में राम के द्वारा रावण दहन सीन लोगो के मन में बुराई पर अच्छाई के जीत का भाव छोड़ता हुआ नजर आता है।
फिल्म दशमी के स्टार कास्ट
फिल्म में वरदान पुरी, गौरव सरीन, अंकित खेरा दलजीत कौर ,राजेश जैश , चारुल मलिक , खुशी हजारे ,मनोज सिंह टाइगर ,संजय पाण्डेय के साथ अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
ट्रेलर के देखकर दर्शकों का रिएक्शन
आपको बताते चले की दर्शकों द्वारा फिल्म दशमी के ट्रेलर को बहुत प्यार दे रहे है। फिल्म के दशमी ऑफिशियल ट्रेलर जनवरी के पहला सप्ताह में फर्स्ट लुक रिलीज़ की गई थी अब तक 4 मिलियन से अधिक बार लोगो द्वारा देखा गया है । फिर दूसरी ट्रेलर नए लुक के साथ इसी सप्ताह के दो दिन पहले रिलीज की गई दर्शकों द्वारा काफी प्यार दिया जा रहा है।
इन्हे भी पढ़े
संजय पाण्डेय ने बताई bhojpuri Industry के आगे न बढ़ पाने की सच्चाई
भोजपुरी के दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी जानिए कौन कौन भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रहा है ।