आने वाले होली के हिट गाने रितेश पाण्डे और खेसारी लाल के गानों का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा ।

BB Fitoor Rar

होली आने वाली और भोजपुरी इंडस्ट्री में  एक के बाद एक  भोजपुरी सुपर हिट सॉन्ग रिलीज किए जा रहे है। भोजपुरी के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए भोजपुरी कलाकार जोरशोर  से अपने कला से झूमने को मजबूर कर। देंगे । आए आपको बता दू की इस सप्ताह कौन सी नई गाने रिलीज होने वाली है या हो गई है ।

भीज जाला लहगा दर्शकों का प्यार टूट पड़ा

VR Music के बैनर तले मशहूर भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की भीज जाला लहगा दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है । रिलीज होते ही वायरल हो गया देखते ही देखते 4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है । 8K se अधिक कॉमेंट 156K से अधिक लाइक मिले है ।

एक्टर – खेसारी लाल यादव

एक्ट्रेस – रानी जी

सिंगर – खेसारी लाल यादव & शिल्पी राज

लिरिक्स – अभिषेक भोजपुरिया

 रितेश पाण्डे और शिल्पी राज नए गाने “लहरे लगी” जबरदस्त आवाज देकर हिट बनाया

बॉलीवुड वाल्ड के सबसे फेमस बैनर T Series के बैनर तले लहरे लगी सॉन्ग इन दिनों काफी वायरल हो रही है ।  सॉन्ग को मंत्रमुग्ध स्वर  सुपर स्टार रितेश पाण्डे और मशहूर गायिका शिल्पी राज ने दिया है । गाने में सुपर स्टार रितेश पाण्डे बेहद खूबसूरत अदाकारा सौम्या पांडे के साथ गजब का जुगलबंदी देखने को बन रही है ।

आपको बता दे की यह गाने देखते ही देखते वायरल हो गई , दो दिन दिनो में 3 मिलियन से अधिक बार सॉन्ग को देखा गया है । इस वीक का सबसे भोजपुरी इंडस्ट्री के वायरल सॉन्ग होने का अंदेशा जताया जा रहा है । 

 खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज “फोनवा लगावs देवरू” आने वाली सॉन्ग

अनंत म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल के बैनर तले सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और मशहूर भोजपुरी गायिका शिल्पी राज के आवाज में फोनवा लगावs देवरू झूमने पर मजबूर कर देगी । गाने में सुपर स्टार खेसारी लाल यादव एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ आपको जोरदार ठुमके लगाते देखने वाले है । आपको बताते चले की इस गाने की रिलीज की तारीख 14 मार्च रखी है है ।  खेसारी लाल के फैन बेशब्री से इस गाने की इंतजार कर रहे है।

इन्हे भी पढ़े

सुपर हिट भोजपुरी सॉन्ग भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

निरहुआ की नई भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ का नया सांग बलमु के हिपिया रिलीज

चिंटू पाण्डे संग सहर आफशा के गाने मगही मीठा पान इन दिनों सोशल मीडिया तहलका मचा रहा है

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now