यश जिसे रॉकी भाई के नाम से भी जाना जाता है वे भारतीय फिल्म अभिनेता है जो लाखो करोड़ों दिलो के राजा है। उन्होंने अपने जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करके इस मुकाम को पाया है। रॉकी भाई यश के 10 फैक्ट्स यहां उपलब्ध कराया गया है।
यश का असली नाम
यश का असली नाम नवीन कुमार गौरा है जिन्होंने फिल्मी दुनिया में प्रसिद्धि के कारण अपने नाम को बदल कर यश रख लिया जो उनकी छवि को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित करता है।
यश ने कब की करियर की शुरुआत
यश कुमार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म जम्बडा हुडुगी और नंदा गोकुल से की। नंदा गोकुल में शूटिंग के दौरान ही उसे राधिका पंडित से मुलाकात हुई जो अब वो उनकी पत्नी है।
यश अभिनेता के अलावा और क्या है
अभिनेता यश सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि गानों के भी शौकीन है उन्होंने मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी और मास्टर पीस में गीत भी गाए है जो अच्छे सिंगर भी है।
यश के पिताजी और माता की कहानी
उनके पिताजी एक सरकारी बस के ड्राइवर थे और उनकी मां एक स्कूल टीचर थी और उनके बेटे ने बहुत मेहनत करके गरीबी को ठेंगा दिखाते हुए आज इस मुकाम का हासिल किया।
यश की शादी राधिका से
यश की मुलाकात राधिका से “नंदा गोकुल” की सेट पर हुई थी उनके बीच अच्छे रिलेशनशिप ने 2016 में बात शादी तक पहुंचा दिया और दोनों शादी के अटूट बंधन में बंध गए। राधिका के रिसेप्शन पूरे कर्नाटक के लोगों के लिए खुले थे।
यश और राधिका का समाजसेवा
यश और राधिका दोनों मिलकर एक सामाजिक संस्था चलते है जिसका नाम यशोमर्गा फाउंडेशन है जिसकी स्थापना 2017 में की गई थी जो किसानों के सहायता के लिए उपलब्ध है।
कन्नड़ इंडस्ट्री में महंगा स्टार
यश कन्नड़ इंडस्ट्री के बहुत ही तगड़ी और महंगे स्टार है। जिसकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है लेकिन जब KGF जैसी पेन इंडिया फिल्में आई तो उन्हें राष्टीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर पहचान मिलनी शुरू हो गई।
लाइफ चेंजिंग फिल्में
उनकी लाइफ चेंजिंग फिल्में KGF CHAPTER 1 और KGF CHAPTER 2 थी जिन्होंने उसे दुनिया भर में पहचान दिलाई और प्रसिद्धि का कारण बनी। इस फिल्म को करने के बाद उन्हें कई हाई बजट की फिल्में ऑफर हो रही है जैसे टॉक्सिक और रामायण।
लाइफस्टाइल ब्रांड भी चलते है
यश एक लाइफ स्टाइल ब्रांड भी चलते है जिसका ब्रांड नाम Villain है इसके सह मालिक है यश जो परफ्यूम और कपड़ों का कारोबार करती है।
Instagram पर यह पोस्ट देखें