कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म “विस्फोट” का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस आगामी फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराधा लेखी गुप्ता और संजय राजप्रकाश गुप्ता है।
फिल्म विस्फोट क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है धोखेबाजी और खतरनाक कहानी पर आधारित फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में मुंबई में रहने वाले झुग्गी बस्ती के किरदार में फरदीन खान रितेश देशमुख के वाइफ के साथ अफेयर करता है। रितेश देशमुख अपने वाइफ को रंगे हाथो पकड़ने के बार परदीन खान भागने के चक्कर में जिस कार में रितेश के बेटे होते है उसी से भागता है रास्ते में उन्हें पता चलता है गलती से ये बच्चा आ गया। इन्ही ड्रामा के बीच कहानी में मोड़ आती है। इसी मोड़ को सुलझाते कहानी अंतिम कगार पर आ जाती है। ट्रेलर का एंड हो जाता है।
कुकी गुलाटी के निर्देशन में बनी फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो रितेश देशमुख, फरदीन खान, रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आती है। प्रिया बापट, क्रिस्टल डीजुजा, महेश मांजरेकर, सीमा बिस्वास, जिशु सेनगुप्ता महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।..
राइटर स्क्रीनप्ले और डायलॉग हुसैन दलाल और अब्बास दलाल ने लिखा है। म्यूजिक अमजद नमीद आमिर, सिंगर आफताब हसीन साबिर ब्रदर्स DOP शिखर भटनागर,एडिटर मनीष मोरे, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश चब्बारा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म ओटीटी पर मेकर्स ने 6 सितंबर को रिलीज करने जा रही है। रितेश और फरदीन खान के इस जोड़ी को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिलने वाली है।
इन्हे भी पढ़े:
“आईसी 814” पर विवाद बढ़ता जा रहा दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका
“तुम्बाड” एक बार फिर दर्शको के बीच हरकंप मचाने आ रहा है। कमजोर दिल वाले दिल थाम के रखे
“तमन्ना भाटिया” और “विजय वर्मा” की लव स्टोरी परवान चढ़ा,फैंस ने कहा अरे वाह!