Viral video ceo: Andy Byron को क्यों झेलनी पड़ी बेइज्जती? अपने ही कंपनी के एच आर हेड के साथ क्या किया की कंपनी ने बाहर निकाल दिया

Dikshant Rishidev

Viral video ceo: अभी हाल ही में एक न्यूज बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है जिसको सोशल मीडिया पर भर भर कर ट्रॉल किया जा रहा है। सोशल मीडिया की आग की लपटों में बेचारे एस्ट्रोनॉमर कंपनी जो अपने भविष्यवाणी के लिए जानी जाती है उनके सीईओ और कंपनी के एच आर हेड फंस चुकी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Viral video Ceo का वर्तमान में कलंक लेकर प्रसिद्धि बटोर रहा है। यह बात एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन और कंपनी की एह आर हेड क्रिस्टिन कैबिट के बारे में है। एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबिट दोनो एक दूसरे  के साथ मस्ती से कोल्डप्ले कंसर्ट को एंजॉय कर रहे थे लेकिन उनका दुर्भाग्य क्रिस मार्टिन नामक युवक के कहने पर कैमरा उनकी तरफ घुमा दिया गया उतने में ही उनके करियर पर फुल स्टॉप लग गया और वीडियो को अपलोड कर दिया गया जिसकी वजह से दोनों का करियर खतरे में पर चुका है कम्पनी ने नए सीईओ और एच आर की मांग कर रहा है।

एंडी बायरन के वीडियो पूरा मामला

यह मामला 16 जुलाई 2025 की है जिसमें एंडी बायरन और क्रिस्टिन कैबिट दोनो काफी मस्ती करते है और एंडी बायरन उनको पीछे से प्यार से गले मिल रहे है। यह घटना मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में घटित हुई थी। इसको देखते हुए कंपनी के फाउंडर ने लीगल एक्शन लेते हुए एंडी बायरन को कंपनी से निकाल दिया और नए सीईओ के लिए कंपनी ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। एंडी बायरन ने जुलाई 2023 में कंपनी का कार्य भार संभाला था और उन्होंने अपना पद रिक्त 19 जुलाई 2025 को किया।

इस वजह से एंडी बायरन पर काफी लांछन भी लगे और इस युग की सबसे बड़ी ब्रह्मास्त्र सोशल मीडिया ने उनके करियर को धरातल प ला दिया है। इसलिए ऐसे कामों से बचना चाहिए ताकि भविष्य या वर्तमान की किसी भी परस्थिति का शिकार न हो।

इन्हें भी पढ़ें:-

Archita Phukan Viral Video Original HD: अर्चिता का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Anu Rangili Viral Video: राजस्थान की क्रश अनु रंगीली हुआ वायरल।

Maya G Viral Video: माया का हुआ वीडियो वायरल लाखो हुए दीवाने

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment