इन दिनों विक्की कौशल एक के बाद एक बड़े फिल्म साइन कर रहे है, उन्हीं में से एक और बड़ी फिल्म उनके हाथ कही है, “महावतार” मैडॉक फिल्म के बैनर तले आने वाले फिल्म विष्णु के 6वे अवतार परशुराम पर बनाने वाली ऐतिहासिक कथाओं पर होने वाला है।
कहा जा रहा है कि अभिनेता संजय लीला भंसाली के फिल्म लव एंड वार के शूटिंग के बाद महावतार जैसे बड़े प्रेजेंट पर काम करने में लग जायेगे। आपको बता दे कि लव एंड वार में विक्की कौशल के अलावा रणवीर कपूर और आलिया भट्ट भी शामिल रहेंगे।..
View this post on Instagram
महावतार मुख्यत रामायण की पृष्ठभूमि पर आधारित होने वाला है, जिसमें महत्वपूर्ण पात्र भगवान परशुराम के यश के बारे में बताने की कोशिश करेंगे, यह फिल्म विक्की कौशल और मैडॉक फिल्म के लिए बड़ी प्रोजेक्ट होने वाला है। अनुमान है कि यह फिल्म को फ्लोर पर जाने में अभी 6 से 8 महीने का समय लग सकता है, वास्तविक रूप से 2025 में इस फिल्म के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल आयेगी।
इन्हे भी पढ़े:
सिंघम स्टार अजय देवगन ने “दृश्यम 3” और “शैतान 2” को लेकर बड़ी अपडेट रखीशैतान 2 को लेके।
“वन” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, “सिद्धार्थ मल्होत्रा” होंगे मुख्य भूमिका में।
अजय देवगन अभिनित 2025 में होने वाले फिल्म “आजाद” का ट्रेलर हुआ जारी