Lyca प्रोडक्शन सुबस्करण प्रेजेंट सुपरस्टार रजनीकांत आने वाले फिल्म Manasilaayo तमिल भाषा में गाने रिलीज हुआ। कंपोजर अनिरुद्ध रविचंद्र,लिरिक्स सुपर साबू,विष्णु एडावन है।
Vettaiyan तमिल भाषा में बहुप्रतीक्षित फिल्म है जिसमे सुपर स्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के बिग बॉस कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन एक साथ नजर आएंगे। आपको बताते चले की अभिनेता अभिताभ बच्चन और रजनीकांत आखिरी बार 1991 में आई फिल्म हम में साथ दिखे थे,जिसे मुकुल आनंद द्वारा। निर्देशित किया गया था। 33वर्षो के इस लंबे समय के बाद दोनो सुपरस्टार साथ नजर आएंगे, फैंस को बेसब्री से इंतजार है।..
इसके साथ ही फहाद फसिल, राणा डग्गुबाती मंजू वारियर, किशोर रितिका सिंह, दुशारा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश तिलक, रक्षण महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। फिल्म के डायरेक्टर राइटर टी जे जीनेनवेल, एक्शन डायरेक्टर अंबारिव, स्क्रीनप्ले बी किरूठिका, कोरियोग्राफर दिनेश अन्य कलाकार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है ।
इन्हे भी पढ़े:
“द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” पहले दिन की कमाई जानिए ,कही पैर तले जमीन न खिसक जाए
“हिट 3” एक्शन ड्रामा थ्रिलर से लावालब ट्रेलर आउट जानिए कब होने जा रही है रिलीज।
रजनीकांत अभिनीत फिल्म “कुली” का फर्स्ट लुक हुआ जारी। मेकर्स ने स्टारकास्ट की भी जानकारी दी।