कन्नड़ भाषा की बड़ी फिल्म “UI” का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है। यह एक्शन थ्रिलर और अतियथार्थवादी सोच रखने वाले व्यक्ति पर होने वाला कहानी है। इसके लेखक और निर्देशक उपेन्द्र है,इसके निर्माता जी. मनोहरन,श्रीकांत के.पी शामिल है।
कन्नड़ फिल्म UI से लगत
100 करोड़ की अनुमानित लागत से बनी फिल्म UI उपेंद्र द्वारा 2000 से पहले के कहानी पर आधारित होने वाला है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था U कैटेगरी में एक अलग तरह का दुनिया का निर्माण करना चाहते है। साथ ही उनके फिल्मों को कन्नड़, मलयालम, तेलगु ,तमिल ,हिंदी भाषाओं के अलावा कई अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।..
UI का स्टारकास्ट
यूआई के किरदार किरदार में उपेंद्र नजर में आने वाले है जिन्होंने फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है। फीमेल मुख्य किरदार में रेशमा नानाया,मुरली शर्मा , सनी लियोन , जीशु सेनगुप्ता , निधि सुब्बैया , साधु कोकिला ,मुरली कृष्णा और इंद्रजीत लंकेश सभी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।..
In the film Industry, it is you who created the story Upendra, it is you who wrote the screenplay & dialogues for 33 years, it is you who directed through your whistles and claps. I dedicate this film to you the praja prabhu fans 🙏🙏🙏#nimmaupendra #uppidirects #laharifilms pic.twitter.com/h4UsatujyT
— Upendra (@nimmaupendra) March 11, 2022
कब होगी रिलीज
कन्नड़ के सुपरस्टार उपेंद्र के के आने वाले फिल्म UI हाल ही में कई भाषाओं में ट्रेलर रिलीज किया गया । फैंस ने काफी प्यार दिया इसके साथ ही रियली डेट भी फाइनल कर दिया फैंस के द्वारा। फिल्म को वर्ल्डवाइड कई भाषाओं में 20 दिसंबर 2024 को किया जाएगा ।
इन्हे भी पढ़े:
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “फियर( Fear)” का ट्रेलर हुआ आउट ।
“पुष्पा 2” वर्ल्डवाइड 12000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जाएगा मेकर्स ने की पुष्टि।