IVY इंटरटेनमेंट प्रजेंट “बिंदु” का फर्स्ट लुक हुआ जारी,परिवार के जुल्म के खिलाफ लड़ती आ रही बिंदु। इस फिल्म के निर्माता संदीप सिंह व अरविंद अग्रवाल है ,डायरेक्टर की बात करे तो इश्तियाक शैख बंटी है।
टीआरपी क्वीन अंजना सिंह फिल्म के मुख्य किरदार में नजर आने वाले है, जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली महिला बिंदु के किरदार में नजर आती है। जो काफी कुछ सहन के बाद दुर्गा का रूप धारण कर लेती है, और अत्याचार करने वालो को धूल चाटा देती है।
फिल्म में मुख्य मेल किरदार में भोजपुरी स्टार जय यादव रहने वाले है, जो की बिंदु का पति के भूमिका में नजर आने वाले है, इसके अलावा ज्योति मिश्रा, स्वेता वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, अनीश यादव, साहिल सिद्धकी जैसे कलाकार नजर आने वाले है।
फिल्म का कॉन्सिट संदीप सिंह ने दिया है, लेखक एस के चौहान है, संगीत साजन मिश्रा ने दिया है वही लिरिक्स प्यारे लाल यादव और अरविंद तिवारी ने लिखा है। ट्रेलर जल्द ही आने की संभावना है, इस जबरदस्त फिल्म को साल के आखिरी महीनों तक दखने को मिल सकता है।
इन्हे भी पढ़े:
जबरदस्त भोजपुरी फिल्म “नाम बदनाम” यूट्यूब पर पहली बार रिलीज होने जा रहा है।
खेसारी लाल इस दशहरे पर फिल्म “अंदाज” में नजर आयेंगे गुंडो और बुराई से लड़ेगे।
भोजपुरिया कलाकार द्वारा “दुर्गा पूजा” के अवसर पर बेहतरीन गाने