भारतीय सिनेमा में एक से बडकर एक फिल्मे बनी जिसने बॉक्स आफिस पर रिलीज होने से पहले कमाई करना शुरू कर दिया था,कुछ फिल्मे इतने हिट रहे ही फैंस के द्वारा आ भी इन्हे काफी चाव से देखा जा रहा है। आइए जानते है इन्ही फिल्मों में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फिल्मों की..
जवान कलेक्शन
एटली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा के रख दिया। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विजय सेठूपथी ,नयनतारा, सान्या मल्होत्रा,प्रियमणि, सुनील ग्रोवर जैसे हिट स्टारकास्ट फिल्म को बूस्ट किया है।
फिल्म ऑल टाइम ब्लॉक बस्तर साबित हुआ, कलेक्शन की बात करे तो हिंदी नेट कलेक्शन ₹582.31 Cr का रहा है।
गदर 2 कलेक्शन
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म गदर का सीक्वल ऐसा गदर मचाया की कमाई की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर विराजमान है। सनी देओल लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा, अमीषा पटेल सिमरन कौर, मनीष वाधवा इस फिल्म में शामिल थे। गदर 2 ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रहा हिंदी बॉक्स आफिस कलेक्शन ₹525.7 करोड़ की कमाई करी है।
पठान कलेक्शन
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान 2023 की पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फिल्म में शामिल रहा। इसके बाद जवान फिर गदर शामिल हुआ। यश राज फिल्म के बैनर तले बने फिल्म पठान शारूख खान दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे बेहतरीन स्टारकास्ट फिल्म को हिट बनाने में भरपूर मदद कराई।
अब बात करते है कमाई की तो फिल्म की नेट कमाई हिंदी कलेक्शन ₹524.53 Cr रही है। शारूख खान के लीड रोल में दो फिल्मे टॉप रैंकिंग में शामिल रही।
बाहुबली 2 कलेक्शन
एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली फ्रेंचाइची फिल्म रही है। बाहुबली में कटप्पा क्यों मारा बाहुबली को फैंस के दिमाग में जानने की उत्सुकता रही। बाहुबली 2 जबरदस्त बीएफएक्स का यूज किया फिल्म रहा है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने में हेल्प करी है।
फिल्म के स्टारकास्ट प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का सेटी, राम्या कृष्णन, राणा डग्गुबाती साथ्यराज जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल रहे है। हिंदी बॉक्स आफिस कलेक्शन की बात करे तो ₹510.99 करोड़ की जबरदस्त कमाई किया ।
एनिमल कलेक्शन
राइटर डायरेक्टर संदीप वंगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल कमाई के मामले में 5वे नबर पर आते है। समीक्षो ने इस फिल्म को समाज के लिए कैंसर है यहा तक कह दिया था लेकिन बॉक्स ऑफिस थर थर कांपने लगे।
एनिमल के स्टार कास्ट रणबीर कपूर ,रश्मिका मांडना, अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी जैसे मझे कलाकार शामिल रहे है। इसकी नेट हिंदी कलेक्शन की बात करे तो ₹502.98 करोड़ की रही है।
इन्हे भी पढ़े:
“स्त्री 2” सबको अकेले पटक दिया “खेल खेल में” और “थांगलान” को पिला दिया पानी। जानिए 12वे दिन की कमाई
कार्तिक आर्यन ने दिया ऐसा झटका, अक्षय की नही होगी वापसी “भूलभुलाया 3”
“मुंज्या” कॉमेडी हॉरर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेशन के बाद ओटीटी पर दिखाएगी दम