वेंकट प्रभु के निर्देशन में और AGS इंटरटेंमेंट के बैनर तले “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम” पहले दिन जबरदस्त कमाई कर डाला।
इसके मुख्य कलाकार में शामिल विजय चंद्रशेखर,प्रभु देवा, प्रसांत, अजमल आमिर, स्नेहा, मीनाक्षी चौधरी और योगी बाबू अन्य शामिल है।द ऑल ऑफ टाइम पहले दिन भारतीय सभी भाषाओं में ₹44 करोड़ की बंपर ओपनिंग करी है फिल्म ऑल टाइम सुपर डुपर हिट चल रहा है।
इस फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो सैकनिल्क के रिपोर्ट के अनुसार 100 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली है।
इस फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आते है जो फिल्म को और भी ज्यादा आकर्षित बनाता है। इससे पहले इनके ट्रेलर आउट किया गया जब फैंस की नजर पड़ी तब से फैंस के द्वारा करी इंतजार किया जा रहा था इसी का परिणाम कमाई पर दिख रहा है।
इन्हे भी पढ़े:
“हिट 3” एक्शन ड्रामा थ्रिलर से लावालब ट्रेलर आउट जानिए कब होने जा रही है रिलीज।
रजनीकांत अभिनीत फिल्म “कुली” का फर्स्ट लुक हुआ जारी। मेकर्स ने स्टारकास्ट की भी जानकारी दी।
“कांगूवा” का पोस्ट थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग डील, सूर्या के फिल्मों के अब तक का सबसे बड़ा डील।