थलपति विजय की आने वाली फिल्म फैंस के द्वारा काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। विजय की द गॉट के बारे में खबरे निकल कर आ रही है की यह तमिल फिल्मों में सबसे लंबी फिल्म होने वाली है सिनेमाघरों में इसके रनटाइम 3 घंटे होगी बताई जा रही है।
निर्देशक वेंकट प्रभु के निर्देशन में बनी फिल्म Goat को कई अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज की जायेगी। थलपति विजय के फैंस को इसके लिए 5 सितंबर 2024 तक इंतजार करना होगा।
हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने UA सर्टिफिकेट दे दिया है, जिसमे फिल्म की रनटाइम 3 घंटे से कम एक्सेप्ट किया गया था ,लेकिन कुछ कारण की वजह से मेकर्स ने फिर से अप्रूवल के लिए भेजा अब इसके बाद फिल्म अपने मूल टाइम पर ही चलेगी। सिनेमाघरों में फिल्म की अवधि 3 घंटे 3 मिनट यानी की 183 मिनट तक चलेगी।..
रिपोर्ट के अनुशार फिल्म जबरदस्त होने वाली है AGS इंटरटेनमेंट के द्वारा निर्माण किया गया फिल्म की कहानी में विजय की डबल रोल रहता है जिसके बेटा और बाप की भूमिका अदा करते नजर आते है। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो प्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, अजमल आमिर , जयराम, स्नेहा लैला, मीनाक्षी चौधरी, वैभव, योगी बाबू, प्रेमगी अमरेन अन्य कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता “बाबूराज” पर यौन शोषण का आरोप लगा ।
“मीनू मुनीर” की भयावाह आपबीती,इन बजह से छोड़ा इंडस्ट्री जानकर आश्चर्य चकित रह जायेगे
“जटाधारा” पौराणिक कथाओं पर आधारित होने वाली फिल्म मेकर्स का साहसिक कदम है।