रश्मिका मांधाना अभिनीत हाल ही में बहुप्रतीक्षित फिल्म “The GirlFriend” का ट्रेलर जारी किया। फिल्म में रश्मिका मांधाना मुख्य भूमिका में है उसके साथ दीक्षित शेट्टी नजर आने वाले है।
निर्माता धीरज मोगिलेनिनी और कॉपिनीडी विद्या संगुक्त रूप से शामिल है, डायरेक्टर, लेखक राहुल रवींद्रन है जिन्होंने बेहतरीन स्टोरी लिखी है। ट्रेलर में बैकग्राउंड वॉयस के साथ रश्मिका मांधाना की तारीफ में चार चांद लगा देते है।
1 मिनट 35 सेकंड की ट्रेलर काफी इंगेजिंग दिखा है, फैंस को बांध रखने के कामयाब रहे है। स्टारकास्ट की बात करे तो रश्मिका मांधाना और दीक्षित शेट्टी के अलावा कौशिक महता, महबूब बाशा नजर आने वाले है।..
गीता आर्ट्स के बैनर तले इस फिल्म को तेलगु भाषा के साथ हिन्दी भाषा कई अन्य भाषाओं में रिलीज करने मेकर्स ने पालन बनाया है।
इन्हे भी पढ़े:
“डकैत ए लव स्टोरी” का फर्स्ट लुक जारी हुआ, मृणाल ठाकुर दिखेगी मुख्य किरदार में ।
एक्शन थ्रिलर फिल्म “मार्को” जानिए कब देगी सिनेमा घरों में दस्तक।