टी सीरीज के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर नेशन क्रश रश्मिका मंदना की आने वाली फिल्म “The Girlfriend” का ट्रेलर रिलीज हुआ है, फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के गाने ‘चांद बाकी है जरा सा’ का टीज़र ऑडियो, जिसमें रश्मिका मंदाना, धीक्षित शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आते हैं।
फिल्म के निर्देशक राहुल रवीन्द्रन है। ए हेशम अब्दुल वहाब द्वारा म्यूजिक दिया गया है। छायांकन कृष्णन वसंत के द्वारा इसके अलावा प्रोडक्शन डिज़ाइन एस राम कृष्णा और मोनिका निगोत्रे ने किया है।
फिल्म का ट्रेलर तीन महीने पहले रिलीज किया गया था जिसमें जिसमें रश्मिका मंदना को मुख्य रूप से दिखाया गया है फिल्म के मेल किरदार दीक्षित शेट्टी का महज एक झलक भर दिखाया गया है। फिल्म काफी रोमांचित होने वाला है जो युवाओं के बीच काफी प्रचलित होने वाला है।
फैंस रश्मिका मंदना के इस रोल को काफी अच्छा प्यार दे रहे है,कुछ फैंस ने आगे आकर कहा है कि गीता गोविंदम और डियर कामरेड उनकी काफी पसंद किया जाने वाला फिल्में थी।जिसमें रोमांस का तड़का लगाया गया था इसी कैटेगरी में द गर्लफ्रेंड होने वाला है।.
अब बात करे रिलीज डेट की तो मेकर्स द्वारा इस बात की जानकारी गुप्त रखी गई है, ट्रेलर के रिलीज होने के 3 महीने बाद ऑडियो सॉन्ग रिलीज किया गया, इसके बाद फाइनल ट्रेलर रिलीज करेंगे जिसमें फिल्म का रिलीज की जानकारी दिया जा सकेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
Ek Jadugar Poster Out: विक्की कौशल नजर आयेगे जादूगर के किरदार में ।