The family man season 3 वेब सीरीज कब होगी रिलीज जानिए स्टारकास्ट और इनकी रिलीज

Dikshant Rishidev

The family man की सीजन 1 और 2 को दर्शको ने जमकर प्यार दिया। जिसकी मुख्य भूमिका में मनोज वाजपाई जो एक ग्रामीण साधारण परिवार से संबंध रखते हुए राष्टीय सुरक्षा एजेंसी के लिए एक एजेंट का रोल प्ले करते है।

The family man season 3 starcast?

जैसा की पहले ही जिक्र हो चुका है इस फिल्म के मुख्य भूमिका में मनोज वाजपाई  जिनका किरदार नाम श्रीकांत तिवारी है और उसी के संग अभिनेत्री प्रियमणि श्रीकांत की पत्नी जो सूची तिवारी का किरदार नाम है जो एक सशक्त और स्वतंत्र महिला का किरदार निभा रही है। शारिब हाशमी जो श्रीकांत का दोस्त है उनका मजाकिया व्यवहार और समझदारी के काफी दर्शको ने पसंद किया। सिन्थिया रिचर्ड्स जो FBI एजेंट होती है जिसका शो में अमरीकी एजेंट का किरदार काफी महत्वपूर्ण था सीजन 2 में और वहीं समीर कोटक जिनका किरदार सीजन 2 में काफी जरूरी था और शायद सीजन 3 में भी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

इसके अलावा और कई 3 चेहरे है जिनकी संभावना व्यक की जा रही है जिसकी पुष्टि अभी नही की गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manoj Bajpayee (@bajpayee.manoj)

The family man season 3 की रिलीज – मेकर्स

यह वेब सीरीज द फैमिली मैन सीजन 1 और 2 की इन्हीं श्रृंखलाओं का तीसरा सीजन आप सब के बीच जल्द आने वाला है। इस शो को D2R Films के बैनर तले बनाया जा रहा है जिसके निर्माता और निर्देशक राज और डीके है। इस शो को साल के लगभग अंतिम माह नवंबर 2025 में रिलीज की जाने की उम्मीद है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment