“तीन एजर” Break Up के बाद क्या करे और क्या ना करे।

B.K Rishi

“Teenager” Break Up: “तीन एजर” 13 से 19 साल के उम्र को कहते है इसमें भावनाएं बहुत अधिक होती है,खासकर इस उम्र में प्यार और लगाव जैसे भावनाएं प्रबल होती है। लडको या लड़कियों में समझ कम होने की वजह से ब्रेकअप आम बात हो जाती है जोकि बहुत तकलीफ़देह लगता है। ऐसे में तीन एजर को क्या करना चाहिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपने जज़्बात को दबाना नही चाहिए

अपने जज़्बात को दबाना नही चाहिए खास दोस्त या फैमिली को बताना चाहिए इस से दिल हल्का लगेगा और दुख कम होगा।

खुद को दोष न दे।

ब्रेक अप के बाद कई तीन एजर अपने आपको दोष देते है जबकि ऐसा नहीं है, कई बार रिश्ते टूटने के कई कारण होते है, जैसे की कैरियर बनाना, फैमिली का दवाब आदि

खुद का ध्यान रखें।

अच्छे से खाना खाए, सुबह में जल्दी उठे, कही घूमने जाइए, अपने हॉबीज पर ध्यान दे। जैसे की डांस सीखना, गाना गाना , लिखना आपके ध्यान को बाटने में काम आती है।

सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी लें

सोशल मीडिया से दूरी बना ली कई बार अपने एक्स स्टेटस देखने, फोटोस देखने से आपकी पुराने यादें ताजा हो सकती है और आप और अधिक दुखी हो सकते हो।

कोई बुरा कदम न उठाएं

कोई बुरे कदम उठाने से बचे, खुद को नुकसान न पहुंचाए, शराब, ड्रग्स जैसे नसे से बिल्कुल दूर रहे ।

समय को मौका दे।

कहा जाता है की समय से बड़ा कोई बलवान नही होता, कुछ हफ्ते, कुछ महीने लगेंगे पर इससे आप बाहर निकल जाओगे, और बेहतर कल को देख पाओगे।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment