Tarak Mehta ka Ulta Chashma:तारक मेहता में जेठालाल की शानदार वापसी

BB Fitoor Rar

Tarak Mehta ka Ulta Chashma: पिछले 17 सालों से टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ दर्शकों को हंसी के ठहाके लगाने में कामयाब रहा है। इन दिनों यह शो टीआरपी चार्ट में भी शीर्ष पर कायम है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लेकिन हाल ही में शो के सबसे चहेते किरदार ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी कुछ एपिसोड्स में नजर नहीं आए, जिसके चलते फैंस के बीच हलचल मच गई थी। कई लोग यह सोचने लगे थे कि कहीं दिलीप ने शो को अलविदा तो नहीं कह दिया।

लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने फैंस की सारी चिंताओं को दूर कर दिया है। इस तस्वीर से साफ है कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी जल्द ही शो में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “जेठालाल के बिना शो अधूरा था, अब फिर से हंसी का तड़का लगेगा!” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “जेठालाल और भूतनी की जुगलबंदी का इंतजार है, मजा आएगा!”

इन्हे भी पढ़े:

Raju Bharti New movie Vivah T-20: किसी ने सोचा नहीं था की राजू भारती प्रैंक करते करते फिल्म बना डालेगा

Mastani Mandi Rangeen kahaniya Actress name list

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment