लाल जोड़े में और मांग में सिन्दूर देखकर हैरान हो गए फैंस “तारक मेहता की सोनू” कब कर ली शादी।

BB Fitoor Rar

तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू के किरदार निभा चुकी झील मेहता लाल जुड़े और मांग में सिन्दूर डाले फैंस को अचंभे में डाल दिया। कब सगाई हुआ कब शादी हो गई । पल पल की खबर रखने वाले फैंस तो काफी परेशान हो चुके थे। आए जानते है सच क्या है।

दर्शल बात ऐसी थी की झील मेहता शादी के लिए काफी उत्साहित है, इसलिए उन्होंने लाल जुड़े और मांग में सिन्दूर लगाकर फ्यूचर में होने वाले शादी की प्रैक्टिस कर रही है।..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

इसी साल जनवरी में उनके बॉयफ्रेंड आदित्य ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया है, इसी वजह से शादी को लेकर बहुत खुश है, कयास जताई जा रही है 2025 में फाइनली शादी में बंधन में बंध जायेगे। आए एक्टिंग के दुनिया से दूर अपना फैमली बिजनेस संभालेगी।

बात करे फैन की तो सोशल मीडिया पर कुछ फैंस रियल स्टोरी से अनजान बहुत अचंभे में आ गेट तो कुछ फैंस चुटकी लेते हुए कहा टप्पू का क्या होगा भिड़े की नींद चैन सब उड़ गया होगा। कुछ ने नए अंदाज में फोटोशूट की तारीफ की कितनी ग्लो कर रही हो।

इन्हे भी पढ़े:

“डेडपूल और वूल्वरिन” ने इंडियन एंटरटेमेंट में रचा इतिहास। कमाई जान कर हैरान हो गए बॉलीवुड

देखते ही देखते “प्रिया सुहानी का डांस” सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जानते है क्या है कहानी

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now