तारक मेहता के उल्टा चश्मा में सोनू के किरदार निभा चुकी झील मेहता लाल जुड़े और मांग में सिन्दूर डाले फैंस को अचंभे में डाल दिया। कब सगाई हुआ कब शादी हो गई । पल पल की खबर रखने वाले फैंस तो काफी परेशान हो चुके थे। आए जानते है सच क्या है।
दर्शल बात ऐसी थी की झील मेहता शादी के लिए काफी उत्साहित है, इसलिए उन्होंने लाल जुड़े और मांग में सिन्दूर लगाकर फ्यूचर में होने वाले शादी की प्रैक्टिस कर रही है।..
View this post on Instagram
इसी साल जनवरी में उनके बॉयफ्रेंड आदित्य ने शादी के लिए प्रपोज कर दिया है, इसी वजह से शादी को लेकर बहुत खुश है, कयास जताई जा रही है 2025 में फाइनली शादी में बंधन में बंध जायेगे। आए एक्टिंग के दुनिया से दूर अपना फैमली बिजनेस संभालेगी।
बात करे फैन की तो सोशल मीडिया पर कुछ फैंस रियल स्टोरी से अनजान बहुत अचंभे में आ गेट तो कुछ फैंस चुटकी लेते हुए कहा टप्पू का क्या होगा भिड़े की नींद चैन सब उड़ गया होगा। कुछ ने नए अंदाज में फोटोशूट की तारीफ की कितनी ग्लो कर रही हो।
इन्हे भी पढ़े:
“डेडपूल और वूल्वरिन” ने इंडियन एंटरटेमेंट में रचा इतिहास। कमाई जान कर हैरान हो गए बॉलीवुड
देखते ही देखते “प्रिया सुहानी का डांस” सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जानते है क्या है कहानी