हाल ही में डीसी स्टूडियोज के बैनर तले बड़े पर्दे पर हिट होने वाला फिल्म “सुपरमैन (Superman)” वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स 2025 में दुनिया के सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
फिल्म अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाना जाने वाला है जो कि जेम्स गन जैसे बड़े महाकाव्य पर आधारित होने वाला है। फिल्म में एक्शन थ्रिलर, साइंस फिक्शन से संबंधित ब्रह्मांड का नए सुपर हीरो की कल्पना को डीसी स्टूडियो ने स्वरूप दिया है।..
इस फिल्म को डीसी स्टूडियो के हेड पीटर सफ्रान और गन फिल्म के द्वारा निर्माण किया जा रहा है,जिसे गन ने अपनी पटकथा से निर्देशित किया है। इसमें जो शस्टर द्वारा निर्मित डीसी सुपरमेन के पत्रों पर आधारित है।
जोरदार ट्रेलर मेकर्स ने लांच कर दिया है,इसके साथ ही 11 जुलाई 2025 को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा। इंडिया में कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिसमें है हिंदी, तमिल तेलगु कन्नड़ मलयालम आदि।
इन्हे भी पढ़े:
“द व्हील ऑफ टाइम” का तीसरा सीजन का ट्रेलर हुआ आउट।
हॉलिवुड बहुप्रतीक्षित फिल्म “The Bad Guys 2” का ट्रेलर हुआ आउट।