सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो कि महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर मालेगांव के लोकल फिल्म मेकर्स के संघर्ष को दिखाया जाने वाला फिल्म है।
मालेगांव एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है वहा किस तरह से बंदिशे लगाई जाती है, एक आम लड़का इन बंदिसो को तोड़ कर ऊंचे ख्वाब को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेमेंट और टाइगर बेबी प्रडक्शन के बैनर बने बन गई है।..
फिल्म के डायरेक्टर रीमा कागती, वरुण ग्रोवर , प्राड्यूस रितेश सिधवानी,फरहान अख्तर और जोया अख्तर शामिल है। फिल्म के मुख्य भूमिका में आदर्श गौरव, शशांक अरोरा, विनीत कुमार सिंह, अनुज सिंह दुहान, सकीब अयूब, पल्लव सिंह, मंजिरी पुपाला,मुस्कान जाफरी महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्म आज के नौजवानों में उत्साह भर देगी, फिल्म गजब का होने वाला है मेकर्स द्वारा इसे जनवरी 2025 में रिलीज करने की सोची है।
इन्हे भी पढ़े:
आलिया भट्ट अभिनीत “जिगरा” का ट्रेलर हुआ आउट जानिए कब होगी रिलीज।
क्राइम थ्रिलर फिल्म “सेक्टर 36” का ट्रेलर हुआ आऊट।
अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर ड्रामा फिल्म “भूत बंगाल” का मोशन पिक्चर हुआ आउट।