South Actress Anupama Parameswaran Viral Photos देखें लेटेस्ट तस्वीरें और जानें क्यों हो रही हैं चर्चाओं में।”

Dikshant Rishidev

अनुपमा परमेश्वर साउथ की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस है जिनकी आए दिन फिल्म रिलीज होते रहती है और वो सोशल मीडिया और काफी एक्टिव रहती है वो जब फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करती है तो लाइक्स और शेयर की बारिश होने लगती है हाल ही में उन्होंने सारी में काफी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो काफी गहरा लुक दे रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

South Actress Anupama ParameswaranViral Photos

सादगी में छिपा है सुंदरता: अनुपमा परमेश्वरन का ट्रेडिशनल लुक

दक्षिण भारत की सुपर स्टार अभिनेत्री, अदाकारा, सबके दिलो में राज करने वाली अनुपमा परमेश्वरन अपने ट्रेडिशनल लुक की वजह से फिर दर्शकों का प्यार लूट रही है। हाल में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया है सारी पहने हुए जो काफी ट्रेडिशनल लुक अपनाई हुई है।

सारी में शालीनता की झलक

इन सारे फोटोज में अनुपमा ने एक ऑफ-व्हाइट हैंडक्राफ़्टेड सारी पहन रखी है। जो हल्के रंगो से फूले की कढ़ाई की गई है। सारी को काफी अच्छे ढंग से डिजाइन किया गया है। इसके डिजाइनर का नाम Naadiya Par है। इसके साथ साथ सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज़ और लाइट ज्वेलरी ने तो पूरे लुक को और भी निखर दिया है।

एक्सेसरीज़ और फुटवेयर का परफेक्ट खाता मेल

उनकी कानों में लगे झुमके और हाथों में पहने हुए ब्रेसलेट उनकी व्यक्तित्व को और भी गहरा लुक प्रदान करता है जो फैंस के तारीफ के काबिल है। इस खूबसूरत ज्वेलरी डिज़ाइन का डिजाइन Sheetal Zaveri by Vithaldas के द्वारा किया गया है और ट्रेडिशनल फुटवियर का डिजाइन Aprajita Toor द्वारा किया गया है जो इनसभी लुक में एक ग्रेसफुल टच देते हैं।

मेकअप और हेयरस्टाइल

बालों में गजरा जो गुलाबी रंग का है और मेकप की शीतलता से वास्तव में अभिनेत्री का ट्रेडिशनल लुक और भी खिलकर सामने आता है। Sarika Koli ने इस पूरे हेयरस्टाईल बहुत ही सादगीपूर्ण तरीके सजाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

फोटोशूट और स्टाइलिश टीम

इन सभी शानदार फोटोज को अपने कैमरे में कैद Sanesh Photography ने किया और वही इसको सुपरवाइज Jerry D’souza किया गया। अभिनेत्री का ये लुक Pooja Karanam ने तैयार किया है। उनकी टीम में शामिल Keerthi Madhusudan और kailash Jain ने पुरे लुक को एक क्लासिक और रॉयल लुक प्रदान किया।

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment