Son Of Sardaar 2 Change release date: सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव आखिर क्यों?

Dikshant Rishidev

सन ऑफ सरदार 2 जो सन ऑफ सरदार फिल का सिक्वल है। इस फिल्म का जोरो शोरो से प्रचार प्रसार चल रहा था और रिलीज डेट भी तय कर दी गई थी मगर ऐसे कुछ ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पैर जमाया हुआ है इस वजह से इस फिल्म के नहीं चल पाने के आश लगाए जा रहे थे अगर फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज किया जाता तो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Son Of Sardaar 2 Change release date

सन ऑफ सरदार 2 2025 की बहुत ही एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है जिसकी रिलीज डेट 25 जुलाई को थी लेकिन यश राज फिल्म्स की नई मूवी सँयारा ने इसकी रिलीज डेट को बदलने पर मजबूर कर दिया। सँयारा फिल्म बहुत ही हिट रही है इस 2025 में इस फिल्म के काफी दर्शक होने की वजह से सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को 25 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त 2025 कर दिया गया है जिससे फिल्म की सफल होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इन्हें भी पढ़ें:

Old Bollywood Movies: मुफ्त में पुरानी हिंदी फिल्में देखने लिए कौन – कौन सी प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है?

Son Of Sardaar 2 Movie: सभी एक्टर और एक्ट्रेस के फिल्मों में नाम क्या है क्या आप जानते है?

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment