सन ऑफ सरदार 2 जो सन ऑफ सरदार फिल का सिक्वल है। इस फिल्म का जोरो शोरो से प्रचार प्रसार चल रहा था और रिलीज डेट भी तय कर दी गई थी मगर ऐसे कुछ ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पैर जमाया हुआ है इस वजह से इस फिल्म के नहीं चल पाने के आश लगाए जा रहे थे अगर फिल्म को 25 जुलाई को रिलीज किया जाता तो।
Son Of Sardaar 2 Change release date
सन ऑफ सरदार 2 2025 की बहुत ही एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म है जिसकी रिलीज डेट 25 जुलाई को थी लेकिन यश राज फिल्म्स की नई मूवी सँयारा ने इसकी रिलीज डेट को बदलने पर मजबूर कर दिया। सँयारा फिल्म बहुत ही हिट रही है इस 2025 में इस फिल्म के काफी दर्शक होने की वजह से सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट को 25 जुलाई से बढ़ाकर 1 अगस्त 2025 कर दिया गया है जिससे फिल्म की सफल होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:–
Old Bollywood Movies: मुफ्त में पुरानी हिंदी फिल्में देखने लिए कौन – कौन सी प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है?
Son Of Sardaar 2 Movie: सभी एक्टर और एक्ट्रेस के फिल्मों में नाम क्या है क्या आप जानते है?