Sitaare Zameen Par box office collection day 1: उम्मीद नही किया फैंस ने कमाई इतनी होगी।

BB Fitoor Rar

Sitaare Zameen Par box office collection day 1:बॉलीवुड सुपरस्टार अमीर खान के फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। पहले दिन की कमाई महज 11 करोड़ की रही है। इतने बड़े स्टारकास्ट और हिट फिल्म का सिक्वल होने के बाबजूद भी कुछ खास कर नही सके। अब देखना होगा इस वीकेंड पर क्या धमाल मचाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सितारे जमीन पर

सितारे जमीन पर आमिर खान हिट फिल्म तारे ज़मीन पर का सिक्वल है, जिसमे मुख्य किरदार में अमीर खान अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा जैसे बड़े कलाकार शामिल है।.

क्या है रिव्यू

अमर उजाला में 5 पॉइंट में 4.3 का जबरदस्त रेटिंग दिया है वही आजतक और नवभारत टाइम्स की बात करे तो 5 पॉइंट में से 3.5 का एवरेज रेटिंग दिया है। ओवरऑल देखा जाए तो फिल्म प्रसंशको को देख कर ही पता चल पाएगा कि फिल्म कैसी है।

इन्हे भी पढ़े:पैन इंडिया फिल्म “बाहुबली” कब री रिलीज कब दस्तक देगी सिनेमाघरों में।

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment