सलमान खान अभिनीत “सिकंदर” का ट्रेलर हुआ आउट, इस ईद टूटेंगे कई सारे रिकॉर्ड

BB Fitoor Rar

ईद के मौके पर आने वाली बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान फिल्मों का फैंस का काफी इंतजार था अब फाइनली सलमान खान अभिनीत सिकंदर का ट्रेलर आउट कर दिया गया है।

फैंस के द्वारा सोशल मीडिया पर काफी जम कर प्यार मिल यूट्यूब जैसे बड़े वीडियो प्लेटफॉर्म पर #Sikandar से 4थे नंबर और ट्रेंड कर रहा है, वाली इंस्टाग्राम पर लाखों रील बनाए जा रहे है। इन 3 दिनों में यूट्यूब पर 56 मिलियन से अधिक बार देखा गया है,ऐसा लग रहा है जैसे इस साल सलमान खान के फिल्म बॉलीवुड में हाइएस्ट कमाई करने वाले फिल्मों के लिस्ट में सुमार हो सकते है।

#Sikandar में सलमान खान संजय राजकोट के किरदार में नजर आयेगे, साथ ही फीमेल एक्ट्रेस के रूप में रश्मिका मंदना सेंसरी के किरदार में नजर आने वाले है। आपको बता दे कि पुष्पा 2 के बाद रश्मिका मंदना का बड़ी फिल्म होने वाला है। और एक मुख्य किरदार में सत्यराज मिनिस्टर प्रधान के रूप में नजर आने वाले है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियावाल और बेहद अनुभवी डायरेक्टर A.R. Murugadoss है जिन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्म दिया है।

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment